बांदा : पार्टी के सांसद पर हमले के विरोध में सपाइयों का हल्ला बोल, जोरदार प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

  • सपाइयों ने कलक्ट्रेट में धरना देकर किया जोरदार प्रदर्शन
  • राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा

बांदा। सपा राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रामजी लाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में सपा ने कलक्ट्रेट में धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
शहर के बिजलीखेड़ा स्थित जिला सपा कार्यालय से कलक्ट्रेट तक गुरुवार को जुलूस की शक्ल में बड़ी संख्या में सपाइयों ने पार्टी जिलाध्यक्ष डा.मधूसुदन कुशवाहा की अगुवाई में प्रदर्शन किया।

धरना-प्रदर्शन के दौरान सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। इसमें कहा कि उत्तर प्रदेश में जनता के उत्पीड़न, हत्या, लूट, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और अराजकता की घटनाएं आम हो गई हैं। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। अपराधियों के हौसले बढ़ गए है। भाजपा सरकार कानून का शासन स्थापित करने में पूरी तरह विफल हो गई है। बताया कि करणी सेना लगातार सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले और घर पर हमला कर रही है। यह हमला सांसद पर नहीं बल्कि पीडीए पर हमला है।

आरोप है कि भाजपा सरकार सपा सांसद रामजी लाल सुमन की हत्या करवाना चाहती है। लगातार उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। हमले हो रहे हैं। फिर भी उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार शांत है। भाजपा सरकार लगातार पीडीए व समाजवादी लोगों पर हमला कर रही है। इससे बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर के बने हुए संविधान पर खुला हमला है। इन हमलों से समाजवादी लोग डरने वाले नहीं है। सपा के धरना-प्रदर्शन को लेकर कलक्ट्रेट में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

ज्ञापन सौंपने वालों में अर्चना सिंह पटेल, एजाज खां, कुतैबा जमां खां, प्रमोद कुमार, रविंद्र सिंह, सुमन दिवाकर, प्रमोद गुप्ता, शिवनरेश, अबरार फारुकी, चंद्रजीत यादव, जितेंद्र अनुरागी, किरन वर्मा, निलेश श्रीवास समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे