पीड़ितों को विधायक ने दी 10 हजार रुपये की मदद
विधायक ने लगाए प्रशासन पर उपेक्षा के आरोप
बांदा। क्षेत्रीय सपा विधायक ने जुगरहेली गांव में हुए भीषण अग्निकांड के पीड़ितों से मुलाकात करते हुए उनका दर्द जाना। अग्निपीड़ितों को अपनी ओर से 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद देकर उनका दर्द बांटने की कोशिश की। विधायक ने प्रशासन पर अग्निपीड़ितों के साथ उपेक्षा के आरोप लगाए।गौरतलब है कि पांच दिन पहले बबेरू तहसील क्षेत्र के जुगरहेली गांव में हुए भीषण अग्निकांड में आग की लपटों में घिरकर वृद्धा की मौत हो गई थी। जबकि वृद्ध पति गंभीर रूप से झुलस गया था। अग्निकांड में 20 मकान और गृहस्थी खाक हो गई थी। रविवार को क्षेत्रीय सपा विधायक विशंभर सिंह यादव जुगरेहली गांव पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात करते हुए घटनाक्रम की जानकारी ली।
पीड़ितों का दर्द सुनने के बाद विधायक ने अपनी ओर से 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी। पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। प्रशासन द्वारा अग्निपीड़ितों को अब तक आर्थिक मदद न दिए जाने पर हैरानी जताई। आरोप लगाया कि घटना वाले दिन सांसद और जिला स्तरीय अधिकारी पड़ोसी गांव अहार में उपस्थित थे। बावजूद इसके उन्होंने पीड़ितों की सुध नहीं ली। कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की दुश्मन है। उन्होंने सभी अग्निपीड़ितों को नया आवास और शादी के लिए अनुदान, राशन व कपड़ा आदि मुहैया कराने की मांग की। इस मौके पर अखिलेश पाल, ज्ञान सिंह, कमल पाल, महेंद्र यादव, पुत्तन सिंह, राममिलन यादव, राहुल यादव, संदीप यादव, सुमित अग्रहरि समेत तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।