बांदा: डिंपल के खिलाफ मौलाना की अभद्र टिप्पणी पर भड़की सपा महिला सभा

  • एसपी को संबोधित ज्ञापन पुलिस उपाधीक्षक बबेरू को सौंपा
  • मौलाना के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग

बांदा: मैनपुरी सांसद व सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर सपा महिला सभा भड़क उठी। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अभद्र टिप्पणी पर विरोध में पुलिस अधीक्षक को संबोधित दो सूत्रीय ज्ञापन बबेरू सीओ को सौंपा। महिला सभा ने मौलाना के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की मांग की।

सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह पटेल के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मौलाना साजिद रशीदी मानसिक रूप से बीमार लगते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि मौलाना को किसी अच्छे मनोचिकित्सक से इलाज कराना चाहिए। महिला सभा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सांसद डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी को शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की अभद्र टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते, उनके खिलाफ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। महिला सभा जिलाध्यक्ष की अगुवाई में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अभद्र टिप्पणी के विरोध में पुलिस अधीक्षक को संबोधित दो सूत्रीय ज्ञापन बबेरू पुलिस उपाधीक्षक सौरभ सिंह को सौंपा। इसमें मौलाना के खिलाफ तत्काल सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में सपा जिलाध्यक्ष डा.मधुसूदन कुशवाहा, सपा युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव ओमनारायण त्रिपाठी विदित, प्रियांशु गुप्ता, नगर महासचिव पुरुषोत्तम गुप्ता, शगुफ्ता सिद्दीकी, परवीन बेगम, रामरती, सुमन, श्यामा, रामलली, शिव कुमारी, हसीना, सुमन दिवाकर, कुसुमा, रामदुलारी, आबिदा बेगम, आशीष श्रीवास्तव, नासिर खान, मिश्रीलाल समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:

‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/

स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल