
- घटिया किस्म का इंटरलाकिंग ब्रिक लगाकर लगा रहे सरकारी धन को चूना
Atarra, Banda : कस्बे से गुजरने वाले झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण और सड़क पटरी पर इंटरलाकिंग के नाम पर कार्यदायी संस्था एनएचएआई और ठेकेदार की मिलीभगत से मिट्टी की खुलेआम कालाबाजारी की जा रही है। गोरखपुर की कांस्ट्रक्शन कंपनी ने सड़क चौड़ीकरण व इंटरलाकिंग के दौरान खुदाई से निकलने वाली करीब बीस लाख रुपए की मिट्टी बेंच डाली और सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त नीति को पलीता लगाने का काम कर रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण व इंटरलाकिंग के नाम हो रहे खुलेआम भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अब मुख्य विपक्षी दल सपा के नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज द्विवेदी रवि ने शुक्रवार को एसडीएम अतर्रा के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर गोरखपुर की कांस्ट्रक्शन कंपनी की कारगुजारी से अवगत कराया है। बताया है कि कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग में चौड़ीकरण व सड़क पटरी पर इंटरलाकिंग का काम चल रहा है। सड़क निर्माण का काम के लिए गोरखपुर की एक कंपनी को ठेका दिया गया है। बताया कि कई बार मामले की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। जिससे कंपनी के लोगों के हौसले बुलंद हैं और वह दबंगई के साथ खुलेआम भ्रष्टाचार करने में जुटे हैं।
कंपनी ने कार्यदायी संस्था के साथ मिलीभगत करके सड़क के किनारे इंटरलाकिंग के लिए की गई खुदाई से निकलने वाली मिट्टी को बेंच कर लाखों के वारे न्यारे कर रही है। बताया है कि ठेकेदार ने करीब बीस लाख कीमत की ढाई हजार ट्राली सरकारी मिट्टी बेंच डाली है। बताया है कि कस्बे के हिंदू इंटर कालेज के सामने बांदा रोड पर घटिया किस्म का इंटरलाकिंग ब्रिक इस्तेमाल किया जा रहा है। सपा नेता रवि ने एसडीएम से ठेकेदार की कारगुजारियों की जांच कराकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।











