Banda : एक दिन की जिला कृषि अधिकारी बनीं शिफा ने की विभागीय समीक्षा

  • मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्राओं को सौंपा जा रहा है एक दिन का कार्यभार
  • छात्राओं को प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संचालन की जानकारी देना है उद्देश्य

Banda : मिशन शक्ति 5.0 के तहत इन दिनों स्कूली छात्राओं को एक दिन के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाएँ संभालने का मौका दिया जा रहा है, ताकि छात्राएँ प्रशासनिक कामकाज का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर सकें और उनमें नेतृत्व की क्षमता विकसित हो सके।

मटौंध स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा शिफा को एक दिन के लिए जिला कृषि अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया। जिला कृषि अधिकारी संजय कुमार ने छात्रा को विभागीय कामकाज की जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी के रूप में छात्रा शिफा ने विभागीय कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करके कामकाज शुरू किया और विभागीय पटलों की समीक्षा की। शिफा ने कर्मचारियों से उनके कामकाज की जानकारी हासिल करने के बाद स्थापना पटल, बिल, डिस्पैच और रसीद आदि की समीक्षा करके कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कर्मचारियों से उर्वरक की उपलब्धता और अवशेष की भी जानकारी प्राप्त की। उर्वरक वितरण में आ रही समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की। शिफा ने इंटर और ग्रेजुएशन के बाद सिविल सेवा में जाने का संकल्प दोहराया।

इस मौके पर अपर जिला कृषि अधिकारी बुद्धराज सिंह, वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार, शरदलता, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह ने छात्रा राधा सिंह को अपना प्रभार सौंपकर कामकाज की जानकारी दी। जेंडर विशेषज्ञ कामिनी सिंह ने छात्राओं के साथ महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की जानकारी साझा की और नेतृत्व की भूमिका के प्रति प्रेरित किया।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें