Banda : सहायता, सम्मान और संवाद से बुजुर्गों को जोड़ रही सवेरा योजना

  • योजना का लाभ उठा रहे करीब तेरह हजार से अधिक बुजुर्ग
  • बुजुर्गों से जुड़कर आत्मीय रिश्ता बना रही योगी की पुलिस

Banda : भाजपा की मोदी-योगी सरकार जहाँ डिजिटल इंडिया के जरिए युवाओं और कारोबारियों को नए अवसर प्रदान कर रही है, वहीं प्रदेश की योगी सरकार बुजुर्गों को सहायता, सम्मान और संवाद से जोड़ने के लिए सवेरा योजना के तहत काम कर रही है। इस योजना के जरिए योगी की पुलिस अकेले रहने वाले बुजुर्गों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही उनसे आत्मीय रिश्ते भी बना रही है, जिससे बुजुर्ग खुद को एकाकी महसूस न करें और उनमें सम्मान का भाव जागृत रहे। अब तक जनपद से करीब 13 हजार से अधिक बुजुर्ग सवेरा योजना से जुड़कर योजना का लाभ उठा रहे हैं।

जहाँ अपने बूढ़े माता-पिता को वृद्धाश्रम की राह दिखाने वाले लोग अपने बुजुर्गों को अकेला छोड़ देने से भी बाज नहीं आते, वहीं अपने परिवार से अलग रहने वाले एकाकी बुजुर्गों को त्वरित सहायता पहुँचाने और उन्हें सुरक्षा के भाव से जोड़ने के लिए योगी की पुलिस सवेरा योजना के जरिए पंजीकृत बुजुर्गों की मददगार साबित हो रही है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के अनुसार सवेरा ऐप से जुड़कर पेंशनर्स, भूतपूर्व सैनिकों समेत हजारों बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। जनपद में 13,885 बुजुर्ग सवेरा ऐप के जरिए पंजीकृत होकर पुलिस से सीधे जुड़ चुके हैं।

बताया कि सवेरा ऐप से जुड़े बुजुर्गों की मदद के लिए डायल-112 समेत स्थानीय पुलिस सीधे मदद पहुँचाने का काम करती है। अकेले रहने वाले बुजुर्गों की लाइफ लाइन के रूप में संचालित सवेरा योजना उनके पास पहुँचकर उनकी समस्या का समाधान करती है। इस योजना के तहत बुजुर्गों को दवाएँ तक उपलब्ध कराई जा रही हैं। बताया कि इस योजना के तहत जहाँ बुजुर्गों की हर संभव मदद हो पा रही है, वहीं पुलिस और बुजुर्गों के बीच आत्मीय रिश्ता भी विकसित हो रहा है।

इस योजना से जुड़ चुके बुजुर्ग योगी सरकार की तारीफ़ करते नहीं थक रहे। उनका कहना है कि सवेरा योजना के माध्यम से उन्हें पुलिस का एक नया रूप देखने को मिल रहा है, जिसमें पुलिस की आत्मीयता और सहयोग की भावना उजागर होती है।

और भी टेक्स्ट सुधारना हो तो भेज दें, मैं ठीक कर दूँगा।

यह भी पढ़े : फर्जी नौकरियाँ, असली धोखाधड़ी क्राइम ब्रांच कश्मीर ने कई लाख के रोजगार घोटाले में आरोपपत्र दाखिल किया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें