हर घर तिरंगा समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने पर की कार्रवाई
जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
भास्कर न्यूज
बांदा। हर-घर तिरंगा कार्यक्रम समीक्षा बैठक से गैरहाजिर रहे नेहरु युवा केंद्र जिला समन्वयक व जिला युवा कल्याण अधिकारी का डीएम ने अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। अफसरों से कहा कि अपने स्तर से दो-दो तिरंगा झंडा बनवाएं। एक अपने घर में तो दूसरा तिरंगा झंडा दान करें। साथ ही राष्ट्र के प्रति देश प्रेम की भावना लोगों में जागृत करने का भरपूर प्रयास करें।
कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम की डीएम अनुराग पटेल ने समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने जनपद के प्रत्येक नागरिक, अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों एवं अनेक नागरिक संगठनों की लोगों से यह अपील की है। कहा कि सरकारी कार्यालय में झंडा सम्मान के साथ झंडा संहिता का अनुपालन करते हुए उसे फहराना है। इसे फहराते समय केसरिया रंग की पट्टी झंडे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए। सूर्य उदय के उपरांत ध्वजारोहण किया जाना चाहिए। सूर्यास्त के साथ सम्मान पूर्वक इसे उतारना चाहिए। 11 से 17 अगस्त तक निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाए जाने वाले झंडों को समयावधि के बाद आदर भाव के साथ उतारकर सुरक्षित रखा जाएगा।
जनपद के सभी सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट, शॉपिंग कांप्लेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी व थाना आदि में अनिवार्य रूप से झंडा फहराया जाएगा। इसके अलावा परिवहन निगम के साथ-साथ निजी बसों, ट्रकों, सार्वजनिक परिवहन के साधनों, सरकारी वाहनों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का संदेश स्टीकर के माध्यम से पहुंचाया जाए। बैठक में अनुपस्थित जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र, जिला युवा कल्याण अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, उपजिलाधिकारी सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित शासन द्वारा नामित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
जिम्मेदारियों का ईमानदारी से सभी करें निर्वहन : डीएम
डीएम अनुराग पटेल ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संदर्भ में आयोजित बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी, नोडल अधिकारी व पर्यवेक्षकों की तैनाती, बेसिक शिक्षाधिकारी को स्कूलों में शिक्षक अभिभावकों की बैठक करने, जिला सूचना अधिकारी को कार्यक्रम का एलईडी वैन, सोशल मीडिया प्लेटफार्म, वीडियो क्लिपिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार कराने, जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की जानकारी देने, महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. दीपाली गुप्ता एवं एनसीसी तथा एनएसएस के समन्वयक से वालेंटियर्स के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए हर घर तिरंगा वितरण कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता करने को कहा गया। सीडीओ को समिति बनाए जाने के निर्देश दिए।