
- विकास प्राधिकरण ने तय की थी शहर के राइफल क्लब मैदान की नीलामी की तारीख
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने कड़ा विरोध जताया था
Banda : सियासत की उठा पटक के बीच आखिरकार एक बार फिर से सदर विधायक ने बाजी मार ली है। जहां एक ओर शहर के एकमात्र खेल मैदान राइफल क्लब की नीलामी पर रोक लगाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत सभी सियासी दलों के लोग विरोध प्रदर्शन और आंदोलन की राह पर चल रहे थे, वहीं सदर विधायक ने मैदान बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर विरोधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। विधायक ने गुरुवार को लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव से मुलाकात की और मैदान की नीलामी पर रोक का मास्टर स्ट्रोक खेल दिया। हालांकि अभी तक नीलामी रोके जाने को लेकर कोई सरकारी आदेश जारी नहीं हुआ है।
शहर के एकमात्र खेल मैदान राइफल क्लब को नीलाम करने को लेकर जैसे ही बांदा विकास प्राधिकरण ने नोटिस प्रकाशित कराई तो शहर के खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों समेत सभी सियासी दलों के लोगों में उबाल आ गया। राइफल क्लब की नीलामी रोकने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विरोध की आग में घी डालने का काम किया और एक के बाद एक सभी राजनीतिक दलों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर कांग्रेसियों ने सांकेतिक धरना देकर मुहिम को रंग दिया तो समाजवादियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लिया। वहीं केंद्र सरकार की सहयोगी जनता दल यूनाईटेड की प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी पटेल ने 15 जनवरी से राइफल क्लब में आमरण अनशन शुरू करने का ऐलान कर दिया। इतना ही नहीं बबेरू से सपा विधायक विशंभर सिंह यादव ने मुद्दे को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी नियम-51 के तहत उठाया, जिस पर विधानसभा सचिवालय की ओर से प्रदेश सरकार से 30 दिन के अंदर जवाब तलब किया गया है।
विरोधियों के तेज होते सुर जब सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के कानों तक पहुंचे तो उन्होंने बिना देर किए प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा और राइफल क्लब की वस्तुस्थित से रूबरू कराते हुए नीलामी रोकने और मैदान को खेल व खिलाड़ियों के सुरक्षित करने की मांग उठाई। विधायक प्रकाश इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने गुरुवार को राजधानी पहुंचकर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से मुलाकात की और राइफल क्लब की प्रासंगिकता बताते हुए खेल मैदान के रूप सुरक्षित रखने की बात कही। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राइफल क्लब की नीलामी रोकने के निर्देश जारी कर दिए। हालांकि अभी इस आदेश पर सरकारी मुहर लगनी बाकी है। मुख्यमंत्री के निर्देश से संबंधित जानकारी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग विधायक के प्रयासों की जमकर सराहना कर रहे हैं।










