दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में कैशलेस चिकित्सा सुविधा की मांग लेकर धरना-प्रदर्शन किया। बाद में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। इसमें कहा है कि बेसिक शिक्षक बहुत कम वेतन से सेवानिवृत्त हुए हैं। पेंशन भी कम मिल रही है। असाध्य रोगों की चपेट में आकर सेवानिवृत्त शिक्षक असमय काल कवलित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के बैनर तले बुधवार को जनपद के सेवानिवृत्त शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में विरोध-प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री को संबोधित कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन
मांगों के समर्थन में नारे लगाए। बाद में सेवानिवृत्त शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। इसमें कहा है कि सेवानिवृत्त के बाद बेसिक शिक्षक सामाजिक सद्भाव, एकता एवं अखंडता कायम रखने में प्रयत्नशील है। बेसिक शिक्षकों ने देश को अच्छे वैज्ञानिक, इंजीनियर, राजनीतिज्ञ और प्रबुद्ध समाजसेवी प्रदान किए हैं। शिक्षक दिवस व शिक्षा जगत से जुड़े कार्यक्रमों में शिक्षकों को सिर्फ सम्मानित किया जाता है। लेकिन शिक्षकों द्वारा पढ़ाए गए राज्य कर्मियों एवं पेंशनरों को प्रदत्त सुविधाएं से वंचित रखा जा रहा है।
तमाम सेवानिवृत्त शिक्षक असाध्य रोगों की चपेट में हैं। शिक्षकों ने राजकीय शिक्षकों की तरह सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिलान की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल दीक्षित, महामंत्री भूपति सिंह, कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, चंद्रपाल सिंह समेत तमाम सेवानिवृत्त शिक्षक शामिल रहे।