Banda: पुरानी पेंशन बहाली व अन्य मांगों को लेकर सड़क पर उतरे प्राथमिक शिक्षक

  • जिले भर के प्राथमिक शिक्षकों ने कलक्ट्रेट में किया जोरदार प्रदर्शन
  • मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा

Banda: पुरानी पेंशन बहाली समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिले भर के शिक्षकों ने सड़क पर उतर आए। जेएन कालेज ग्राउंड से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी के बीच संघ पदाधिकारियों व शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आहवान पर जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी तथा मंत्री प्रजीत सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को जिले भर के शिक्षक डीएम कालोनी स्थित पं.जेएन डिग्री कालेज ग्राउंड में एकत्र हुए। जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए शिक्षक कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां शिक्षकों ने मांगों के समर्थन आवाज बुलंद की।

यहां मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला को सौंपा। ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली, विद्यालयों के पेयरिंग प्रक्रिया रोकने, कैशलेस चिकित्सा तथा 10 लाख का सामूहिक बीमा प्रदान करने, पात्र सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान देने, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकार अवकाश और स्टडी लीव स्वीकृति, शिक्षकों को बीएलओ की ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग की।

धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में रमाशंकर यादव, जय किशोर दीक्षित, रामसुफल कश्यप, माध्यमिक शिक्षक संघ के मांडलिक मंत्री मेजर मिथलेश पांडेय, राज किशोर शुक्ला, मंत्री भारत भूषण, शंभू प्रसाद द्विवेदी, हरिओम सिंह समेत सभी ब्लॉक के अध्यक्ष, मंत्री, ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।

स्कूल विलय का मुद्दा भी गरमाया

प्राथमिक शिक्षक संघ के धरना प्रदर्शन के दौरान जहां पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न मांगों को प्रमुखता से उठाया गया, वहीं हाल ही शासन स्तर से स्कूलों को विलय करने के मुद्दे पर भी चर्चा का बाजार गरम रहा। हालांकि हाल ही में हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार के फैसले पर मुहर लगाते हुए विलय को हरी झंडी देकर शिक्षकों की मांग को झटका दे दिया है, लेकिन शिक्षक अभी भी स्कूलों के मर्जर को लेकर बगावत के सुर बुलंद कर रहे हैं।

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी का कहना है कि स्कूलों के मर्जर के बाद तमाम स्कूल दूसरे गांवों के स्कूल में मर्ज किए जा रहे हैं। जिससे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों खासकर बालिकाओं को अपने गांव से दूर स्थित विद्यालय जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। तमाम बालिकाओं की शिक्षा पर इसका बुरा असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप का टैरिफ बम : जापान-कोरिया के बाद अब इन देशों पर वार… आखिर में दी ये चेतावनी
https://bhaskardigital.com/trumps-tariff-bomb-after-japan-korea-now-attack-on-these-countries-finally-gives-this-warning/

Ajab -Gajab : चचा जी के ठुमकों ने मचाया इंटरनेट पर तूफान, ‘कजरारे’ गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले – ऐश्वर्या भी शरमा जाएं!
https://bhaskardigital.com/ajab-gajab-chacha-jis-dance-created-a-storm-on-the-internet-he-danced-on-the-song-kajraare-in-such-a-way-that-people-said-even-aishwarya-would-blush/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें