उत्साह व उमंग के साथ सभी ने मिलजुलकर परिसर में किया पौधरोपण
मुक्तिधाम स्थल कायाकल्प में जुटा हैं कस्बा वासी व अन्य
भास्कर न्यूज
अतर्रा। ‘चलो मुक्तिधाम, करो श्रमदान’ अभियान संयोजक व कांग्रेस नेता की अगुवाई में कस्बा वासियों समेत अधिवक्ताओं, मीडिया कर्मियों और समाजसेवियों ने रामनवमी के मौके पर अभियान चलाकर मुक्तिधाम स्थल की सफाई की और कूड़ा-कचरा हटाया। मुक्तिधाम परिसर में सभी ने मिलजुलकर पौधरोपण करते हुए हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया।
श्रमदान अभियान के संयोजक समाजसेवी व अधिवक्ता सूरज बाजपेई के आह्वान पर रामनवमी के मौके पर रविवार को मुक्तिधाम में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लोगों ने आधा सैकड़ा पौधे लगाए। मुक्तिधाम को हरा भरा रखने के साथ ही पौधों के सुरक्षा का संकल्प लिया। पिछले कई दिनों से मुक्तिधाम को स्वच्छ बनाए जाने की मुहिम का ही असर है कि पूरे परिसर की तस्वीर बदल गई है। सफाई अभियान और पौधरोपण करने वालों में साकेत बिहारी मिश्रा, विवेक बिंदु तिवारी, दिनेश दादू, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमर सिंह राठौर, कमलेश सिंह यादव, सुशील गुप्ता, लखन मिश्रा, ब्रजमोहन सिंह राठौर, अर्जुन मिश्रा, नीशू दुबे, मृत्युंजय द्विवेदी, बिहारी दीक्षित, श्यामसुंदर तिवारी, आशीष गुप्ता, डा.बालकृष्ण मिश्रा, डा.रामकृष्ण तिवारी, ज्ञान बाबू सिंह सहित कृष्णकांत दीक्षित, जगदीश गुप्ता, सफाई नायक छोटेलाल समेत पालिका सफाई कर्मियों की टीम शामिल रहे। अभियान संयोजक ने मुक्तिधाम स्थल की व्यवस्थाओं को ठीक रखने के लिए सेवा समिति गठन करने पर जोर दिया। कहा कि समिति गठन होने के बाद मुक्तिधाम स्थल का विकास तेजी से संभव है।