बांदा : फर्जी बैनामा करने में तीन महिलाओं समेत पांच पर रिपोर्ट दर्ज

मामले की विवेचना में तेजी से जुटी कोतवाली पुलिस

‘दरोगा’ नाम से मशहूर है गैंग का सरगना

भास्कर न्यूज

बांदा। जिला मुख्यालय में इन दिनों जमीन फर्जी बैनामा कराने वाला गैंग सक्रिय है। गिरोह सरगना और गैंग से जुड़े लोग फर्जी तरीके से जमीनों का बैनामा करके लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में अधिवक्ता ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी समेत कई सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जमीन का फर्जी बैनामा कराने वाले गैंग का शिकार एक स्थानीय दैनिक समाचार पत्र के संपादक व अधिवक्ता सुनील कुमार गुप्ता बने। उनकी स्वराज कालोनी स्थित प्लाट में बाउंड्री एंव कमरा बना हुआ है। साथ ही नगर पालिका के अभिलेखों में भी दर्ज हैं। गैंग से जुड़े कुछ लोगों ने फर्जी कागजात तैयार करते हुए जमीन का बैनामा दूसरे के नाम कर दिया। इसका खुलासा होने पर हड़कंप मच गया। पूरा मामला पता करने के बाद अधिवक्ता ने कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने राजाबाई, गोमती, सौरभ दिवेदी, योगेश दिवेदी, चित्रा दिवेदी के खिलाफ धारा 420, 419, 467, 471, 468 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली। बताते हैं कि गैंग में रुपये को लेन-देन को लेकर हुए विवाद के बाद मामले का खुलासा हुआ है। इस गैंग का सरगना ‘दरोगा’ नाम से तहसील परिसर में काफी चर्चित है। पूर्व में भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की विवेचना उप निरीक्षक रवींद्र सिंह कर रहे हैं। जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें