Banda : जांच में सहयोग न करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की संस्तुति

  • ग्रामीणों की शिकायत पर पिपरा गांव में जांच को पहुंचे थे लोकपाल मनरेगा
  • खंड विकास अधिकारी, सचिव, तकनीकी सहायक आदि पर गंभीर आरोप

Banda : ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने पहुंचे लोकपाल मनरेगा डा.नंदलाल शुक्ला ने जांच में सहयोग न करने और जानकारी के बावजूद जांच के समय उपस्थित न रहने वाले नरैनी क्षेत्र के पिपरा गांव में तैनात सचिव, तकनीकी सहायक समेत खंड विकास अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति की है। कहा है कि उक्त अधिकारी-कर्मचारियों ने जान बूझकर जांच के समय अनुपस्थित रहकर अभिलेखों को छिपाने का प्रयास किया और जांच में असहयोग किया है।

लोकपाल मनरेगा डा.शुक्ला ने जिलाधिकारी को सौंपी अपनी आख्या में बताया है कि वह नरैनी विकासखंड के पिपरा गांव निवासी प्रवीण पटेल व अन्य ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी नरैनी को प्रकरण जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। लेकिन जांच अधिकारी कार्यक्रम अधिकारी नरैनी ने जांच में रुचि नहीं दिखाई और न ही उन्होंने जांच करना जरूरी समझा। ऐसे में उन्होंने स्वयं 9 अक्टूबर को जांच की तारीख निर्धारित की और संबंधितों को जांच के दौरान मौजूद रहने के निर्देश दिए। लेकिन जब वह जांच के लिए पिपरा गांव पहुंचे तो वहां केवल पंचायत सहायक ही मौजूद मिला, बाकी सभी कर्मचारी गायब मिले।

हालांकि शिकायतकर्ता व अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में जांच शुरू की गई तो रोजगार सहायक के पास मनरेगा से संबंधित अभिलेख होने की बात पता चली। ऐसे में जांच की कार्रवाई पूरी नहीं की जा सकी। बताया है कि पिपरा गांव में तैनात कर्मचारी जानबूझकर जांच में व्यवधान उत्पन्न करने और जांच को लंबित रखने का कुचक्र रच रहे हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान व सचिव की मिलीभगत से मनरेगा के कामों में व्यापक धांधली की जा रही है और श्रमिकों के स्थान पर मशीनों से काम कराया जाता है। जबकि अपने चहेतों को बिना काम किए ही फर्जी मस्टररोल भरकर धन का बड़े पैमाने पर धनराशि आहरित की जाती है।

लोकपाल मनरेगा डा.शुक्ला ने कहा कि कर्मचारियों का अभिलेखों सहित गायब रहना उनके मनमाना रवैये की पुष्टि करता है और कर्मचारियों की उदासीनता को परिलक्षित करता है। उन्होंने डीएम को भेजे गए पत्र में पिपरा गांव के सचिव, तकनीकी सहायक समेत नरैनी के कार्यक्रम अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें