बांदा : राज्यमंत्री बनने के बाद हो रहे जबरदस्त स्वागत से गदगद हैं रामकेश

बांदा प्रवास के बाद से लगातार चल रहा स्वागत-सम्मान का सिलसिला

अधिवक्ता संघ समेत जगह जगह हुआ जलशक्ति राज्यमंत्री का स्वागत

भास्कर न्यूज

बांदा। सूबे में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में जलशक्ति राज्यमंत्री बनकर आए तिंदवारी विधायक रामकेश निषाद का जगह जगह स्वागत-सम्मान का सिलसिला कई दिनों से लगातार चल रहा है। स्वागत और सम्मान से जहां कार्यकर्ता व समर्थक उत्साहित हो रहे हैं, वहीं स्वागत सेे अभिभूत रामकेश निषाद भी खासे गदगद हो रहे हैं। राज्यमंत्री ने जनपद समेत सूबे के लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि उनकी अगुवाई में जिले के विकास को पंख लगेंगे और समूचे बुंदेलखंड के पीने के पानी की व्यवस्था करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।

प्रदेश के राज्यमंत्री रामकेश निषाद के स्वागत के क्रम में इंदिरा नगर में रॉयल इनफील्ड के संचालक कपिल अवस्थी ने अपने आवास में जोरदार स्वागत किया। रविवार की शाम राज्यमंत्री का काफिला इंदिरा नगर पहुंचा तो उनके समर्थकों समेत आसपास के लोगों ने उन्हें हाथों हाथ लिया। राज्यमंत्री के साथ नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, नगर पंचायत बबेरू चेयरमैन विजयपाल सिंह आदि का भी स्वागत किया गया। समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के बीच सभी का जोरदार स्वागत किया और जमकर आतिशबाजी की। कपिल अवस्थी के सुपुत्र उद्यांशु अवस्थी ने सभी अतिथियों को चांदी के मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। वहीं भतीजे अभिलाष अवस्थी, विक्की तिवारी, रमाकांत अवस्थी, अंशुल जैन समेत तमाम लोगों ने स्वागत किया। समर्थकों के हुजूम ने राज्यमंत्री समेत सभी नेताओं को फूल मालाओं से लाद दिया। इसके बाद सभी ने स्वरुचि भोज में हिस्सा लिया और जिले के विकास को लेकर राज्यमंत्री से चर्चा की। स्वागत व सम्मान से अभिभूत राज्यमंत्री ने सभी की मदद के लिए हर समय तत्पर रहने और जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का भरोसा दिलाया।

अधिवक्ता संघ ने किया सम्मानित

अधिवक्ता से राज्यमंत्री तक सफर पूरा करने वाले रामकेश निषाद के प्रथम आगमन पर जिला अधिवक्ता संघ ने भी उनका इस्तकबाल किया। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बृजमोहन सिंह गौर व महासचिव राकेश सिंह ने अधिवक्ता साथी के राज्यमंत्री बनने पर हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अधिवक्ताओं ने राज्यमंत्री को फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया। राज्यमंत्री रामकेश ने अधिवक्ता संघ को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह अपने मूल पेशे को कभी नहीं भूल सकते और अधिवक्ता साथियों की मदद के लिए हर समय तत्पर हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें