Banda : गुणवत्ता और समय के साथ किया जाए जनशिकायतों का निस्तारण

Banda : संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सदर तहसील में फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। डीएम ने कहा कि संबंधित अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता और समयबद्ध तरीके से निस्तारण करें, ताकि फरियादियों को शिकायतों के समाधान के लिए बार-बार दौड़ना न पड़े।

सदर तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी जे. रीभा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कुल 52 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इनमें राजस्व, पुलिस, विकास, नगर पालिका, चकबंदी, विद्युत और अन्य विभागों से संबंधित आवेदन पत्र शामिल थे। मौके पर तीन शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से कराया।

समाधान दिवस में दुरेड़ी गांव निवासी फरियादी की आवासीय पट्टा मिलने के बावजूद कब्जा न मिलने की शिकायत पर डीएम ने पुलिस और राजस्व टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण के निर्देश दिए। हटेटी पुरवा गांव निवासी फरियादी की पाइपलाइन फटने से जलापूर्ति में समस्या होने पर डीएम ने जल निगम के एक्सईएन को निस्तारण के निर्देश दिए। बड़ोखरखुर्द निवासी फरियादी ने दबंगों द्वारा खेत में कब्जा करने की शिकायत की, जिस पर लेखपाल दुरेड़ी को कार्रवाई के लिए कहा गया।

पुलिस अधीक्षक पलाश बसंल ने पुलिस विभाग से संबंधित फरियादों पर सुनवाई करते हुए निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टाक, एसडीएम सदर नमन मेहता, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें