बांदा : लौह पुरुष के खिलाफ कंगना रनौत के विवादित बयान का जताया विरोध

बांदा : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल पर मंडी की भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से सरदार वल्लभ भाई पटेल सेवा संस्थान के लोगों में रोष है। संस्थान के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। इसमें कंगना के बयान की निंदा करते हुए सांसद की सदस्यता रद्द करने की मांग की गई।

सरदार वल्लभ भाई पटेल सेवा संस्थान के पदाधिकारी बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचे और मंडी की भाजपा सांसद कंगना रनौत के विवादित बयान के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। संस्थान का आरोप है कि कंगना रनौत ने 17 जुलाई 2025 को सीतापुर के महमूदाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कंगना ने कहा था कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को देश का प्रधानमंत्री इसलिए नहीं बनाया गया था क्योंकि उन्हें ठीक से अंग्रेजी नहीं आती थी।

इस बयान से पूरे देश के कुर्मी समाज में गहरा रोष व्याप्त है। संस्थान ने अपने ज्ञापन में कंगना के बयान को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने 1910 से 1913 के बीच लंदन के मिडिल टेंपल इन कॉलेज से कानून की पढ़ाई की थी। उन्होंने 36 महीने का कोर्स मात्र 30 महीने में पूरा कर कॉलेज में टॉप किया था। संस्थान का कहना है कि इन कॉलेजों में केवल अंग्रेजी का ही प्रयोग होता है, जिससे यह साबित होता है कि कंगना को इतिहास की सही जानकारी नहीं है।

संस्थान ने राष्ट्रपति से मांग की है कि कंगना रनौत पूरे देश से माफी मांगें, साथ ही उनकी सांसद सदस्यता रद्द की जाए। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो कुर्मी समाज सड़कों पर उतरकर कंगना के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

ये भी पढ़ें: कासगंज: नवोदय विद्यालय में छात्रों ने खोली अव्यवस्थाओं की पोल, शिक्षा और सुविधा दोनों बेहाल

महिला सिपाही की मौत बनी मिस्ट्री, यूपी में फिर उठे सुरक्षा पर सवाल, जांच में जुटी पुलिस

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल