
Banda : नरैनी कोतवाली क्षेत्र के हड़हा गांव में चार दिन पहले, 26 सितंबर को दिव्यांग किसान मंसूर खान 50 की अपने घर में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक के पुत्र माशूक खान की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को यह आशंका हुई कि हत्या किसी परिचित व्यक्ति ने की है। कड़ी पूछताछ में मृतक का पुत्र माशूक खान ने घटना को अपने सहयोगी के साथ मिलकर अंजाम देने की बात स्वीकार की।
पुलिस के अनुसार, संपत्ति विवाद हत्या का मुख्य कारण था। मृतक के दादा ने माशूक को छह बीघा जमीन अपने जीवन काल में भेंट की थी। इसके बाद पिता ने उसकी शादी और घर बनवाने के नाम पर चार बीघा जमीन 44 लाख रुपये में बेच दी, लेकिन माशूक को केवल पांच लाख रुपये मिले। पिता ने घर बनवाकर आधे घर पर कब्जा कर लिया।
माशूक के पिता के करीबी मित्र इकबाल हुसैन ने उसे उकसाया, जिसके बाद दोनों ने मिलकर मंसूर खान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तमंचा, खोखा कारतूस और अन्य कारतूस बरामद किए।
ये भी पढ़ें: सोनम कपूर फिर बनेंगी मां: घर में आएगा नया मेहमान!