लखनऊ में आयोजित प्रदर्शनी का उद्यमियों ने देखा लाइव प्रसारण
तीन इकाइयों के प्रतिनिधियों को ओडीओपी देकर किया सम्मानित
भास्कर न्यूज
बांदा। प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को तृतीय ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह जीबीसी-3 का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद की 3 करोड़ से अधिक पूंजीनिवेश वाली परियोजना निदेशकों ने भागीदारी की। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। जिसे जनपद के उद्यमियों द्वारा देखा गया।
जनपद स्तर पर कलेक्ट्ररेट सभागार में लखनऊ में आयोजित जीबीसी-3 के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट सेमेमनी में शासन द्वारा नामित 3 करोड़ से कम पूजी निवेश वाले उद्यमी मेसर्स अर्चना फूड प्रोडेक्ट, लेवरेंस ग्लोबल प्रा.लि., बुंदेलखंड इंटरप्राइजेज ने कार्यक्रम में सहभागिता की। उपरोक्त तीनों इकाइयों के प्रतिनिधियों को निदेशालय कानपुर द्वारा उपलब्ध कराए गए ओडीओपी उपहार जिलाधिकारी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने उद्यमियों को उपहार भेंट करते हुए कहा कि जिले के उद्यमियों के समक्ष जो भी समस्याएं हैं उनका प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाएगा। कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुए कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, पुलिस उपाध्यक्ष, उपायुक्त उद्योग मो. जहीरूद्दीन सिद्दीकी के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी, प्रतिष्ठित निवेशक, उद्यमी एवं व्यापारी द्वारा लखनऊ में आयोजित किए गए मुख्य कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट में प्रतिभाग किया गया।