बांदा : सड़क पर उतरे प्राथमिक शिक्षक, मांगों के समर्थन में हल्ला बोल, जमकर की नारेबाजी

  • सदर विधायक ने धरना दे रहे शिक्षकों से की मुलाकात, मांगें पूरी कराने का भरोसा
  • प्राथमिक शिक्षक संघ ने 15 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा, जमकर नारेबाजी

बांदा। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने बीएसए आफिस के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को पूरा करने को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। शिक्षक संघ धरना में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने पहुंचकर जहां शिक्षकों का हौसला बढ़ाया, वहीं शिक्षकों की जायज मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने और उनकी मांगें पूरी कराने का भरोसा दिलाया। स्कूल टाइम के बाद शुरू हुए धरना में सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने प्रतिभाग किया और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। बाद में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में धरना स्थल पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला ने शिक्षकों का ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी की अगुवाई में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षकों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया और पुरानी पेंशन बहाल करने समेत विभिन्न मांगें बुलंद किया। धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने शिक्षकों को सरकार व विभाग के निर्देशों व कार्याें को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बताया। कहा कि सरकार को शिक्षकों की मांगों पर संजीदगी से विचार और समाधान करना चाहिए। लेकिन चंद अफसर सरकार और शिक्षकों के बीच एक बड़ा रोड़ा बनकर उभरते हैं और अपनी झूठी वाहवाही के लिए अनर्गल आदेश-निर्देश जारी करके सरकार को खुश करने का प्रयास करते रहते हैं।

उन्होंने मांगें पूरी न होने की दशा मं सरकार और शिक्षकों के बीच बड़ा संघर्ष होने का अल्टीमेटम दिया। जिला मंत्री प्रजीत सिंह ने कहा कि शिक्षक धरना, आंदोलन के पहले स्कूलों में शिक्षण कार्य पूरा करते हैं, इसके बाद ही अपने हक के लिए आवाज बुलंद करते हैं, ताकि सरकार-शिक्षक संघर्ष में देश के भविष्य बच्चों का नुकसान न हो सके।

धरना को जिला संयुक्त मंत्री जयकिशोर दीक्षित, रमाशंकर यादव, रामसुफल कश्यप, पूनम यादव, रमेश चंद्र पटेल, सुधीर श्रीमाली, रजनी जैन, राजेश तिवारी आदि ने भी संबोधित किया और अपनी बात रखी। धरना शुरू करने से पहले शिक्षकों ने पहलगाम हमले में शहीद हुए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। धरना का संचालन बड़ोखर ब्लाक की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजना सिंह ने किया।

वहीं शिक्षकों के धरना की जानकारी मिलने पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी भी धरना स्थल पर पहुंच गए और शिक्षकों का हौसला बढ़ाते हुए उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का भराेसा दिलाया। कहा कि वह स्वयं शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता करेंगे और समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।

विधायक की मौजूदगी से शिक्षक समुदाय में हर्ष का माहौल कायम हो गया। जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि बीते 26 वर्षाें के इतिहास में पहली बार किसी सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधि ने शिक्षकों के साथ खड़े होने की हिम्मत दिखाई है, जो कि काबिले तारीफ है। उन्होंने सदर विधायक का आभार व्यक्त किया। इसके बाद शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर 15 सूत्रीय मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे