
- पीआरडी जवानों ने कदमताल कर मनाया 77वां स्थापना दिवस
- अपर एसपी ने दिलाया अनुशासन व कर्तव्यनिष्ठा का संकल्प
Banda : युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में पीआरडी का 77वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन में पीआरडी जवानों ने परेड निकाली और एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में जवानों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सभी की सराहना बटोरी।
गुरुवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित प्रांतीय रक्षक दल के 77वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने पीआरडी जवानों की परेड का मान प्रणाम लिया और उनकी जमकर सराहना की। परेड के उत्कृष्ट प्रदर्शन में टोली नंबर-दो ने बाजी मारते हुए पहला स्थान हासिल किया। जबकि दूसरे स्थान पर टोली नंबर-एक और तीसरे स्थान पर टोली नंबर-तीन रही। कार्यक्रम के दौरान आयोजित रस्साकसी, वालीबाल प्रतियोगिताओं में पीआरडी जवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और पुरस्कारों पर कब्जा जमाया।
विजेता और उपविजेता टीमों को अपर एसपी ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अपर एसपी शिवराज ने पीआरडी जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ व अनुशासित रहने की प्रेरणा दी। कहा कि अनुशासन हमारे जीवन को व्यवस्थित बनाने में मददगार होता है, जबकि ड्यूटी के प्रति समर्पण का भाव व्यक्तित्व को निखारने में सहायक होता है। इस मौके पर पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक बेलास यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण व पीआरडी अधिकारी महुआ जितेंद्र प्रजापति, बबेरू के क्षेत्रीय अधिकारी सतीश कुमार, अरुण द्विवेदी, पीटीआई ओमप्रकाश यादव, संजय मिश्रा, तारकेश्वरी मुखर्जी, शिवदत्त द्विवेदी, उमेश चक्रवर्ती आदि शामिल रहे।










