बांदा: कानपुर से अगवा हुई मासूम को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, आरोपी चाचा गिरफ्तार

  • पुलिस ने अपहरणकर्ता चाचा को पुलिस ने लिया हिरासत में
  • मासूम बालिका को कोतवाली पुलिस ने माता-पिता को सौंपा

बांदा। कानपुर से अगवा की गई मासूम बालिका को शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ता को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने लिखा पढ़ी की औपचारिकता पूरी करने के बाद कानपुर पुलिस की निगरानी में माता-पिता को सौंप दिया। कानपुर के पुलिस अधिकारी अपहरणकर्ता को अपने साथ ले गए और पूछताछ की।

कानपुर के कर्नलगंज से बुधवार को आठ साल की मासूम का अपहरण हो गया। पहले तो परिवार इधर-उधर ढूंढता रहा। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि मासूम बालिका को उसका चाचा अगवा कर ले गया है। परिजनों ने उसे फोन किया तो मोबाइल बंद मिला। पिता ने कर्नलगंज थाने में चाचा के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट कराई। कानपुर पुलिस ने आरोपी के बांदा में होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

शहर कोतवाली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मासूम बालिका और अपहरणकर्ता की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। शुक्रवार को शाम मुखबिर शहर कोतवाली से चंद कदम दूर चाय की दुकान पर बच्ची को एक व्यक्ति के साथ खड़ा देखा। मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

अगवा मासूम बालिका को सकुशल बरामद करते हुए कानपुर निवासी अपहरणकर्ता मोहम्मद शफीक उर्फ रफीक को हिरासत में ले लिया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने कानपुर पुलिस को अवगत कराया। रात लगभग दो बजे कानपुर पुलिस व एसओजी टीम कोतवाली पहुंची और अपहरणकर्ता चाचा को अपने साथ कानपुर लेकर चल गई।

कोतवाली पुलिस ने लिखापढ़ी की औपचारिकता पूरी करने के बाद बरामद मासूम बालिका को माता-पिता को सौंप दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपहरणकर्ता मोहम्मद शफीक उर्फ रफीक अंसारी पर कर्नलगंज थाने में धारा 137 (2) बीएनएस की रिपोर्ट दर्ज है। अपहरणकर्ता को हिरासत में लेकर कानपुर पुलिस पूछताछ कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई