बांदा: व्यापारी का रुपया डकारने की जुगत में जुटी चौकी पुलिस

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। व्यापारी नेताओं ने चिल्ला थाना क्षेत्र के ग्राम अतरहट निवासी एवं व्यापारी आनंद कुमार का रुपयों से भरा बैग उड़ाकर ले जाने वाले युवक से रुपए दिलाने एवं मामले की विवेचना पपरेंदा चैकी प्रभारी से हटाकर किसी अन्य अधिकारी को सौंपे जाने और दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करने की मांग पुलिस अधीक्षक से की गई है।

व्यापारियों ने एसपी से की पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता व भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अमित सेठ भोलू की अगुवाई में व्यापारी नेताओं ने पीड़ित एवं ग्राम अतरहट निवासी व्यापारी आनंद कुमार के साथ पुलिस अधीक्षक को शनिवार को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि वह बीती 29 सितंबर को पंजाब बैंक से सात लाख रुपए निकालकर अपने गांव रात करीब 8 बजे पहुंचा ही था कि तभी लोगों ने बताया कि उसके छोटे भाई को कुछ दबंग पीट रहे हैं। इस पर वह घर न जाकर मौके पर पहुंचा और बचाने का प्रयास किया। तभी मंगू नामक युवक रुपयों से भरा बैग मोटर साइकिल से उठाकर घर में घुस गया।

बहुत प्रयास के बावजूद भी रुपए नहीं दिए। अपने भाई को लेकर वह पुलिस चौकी पपरेंदा पहुंचा और रुपयों से भरा बैग दिलाने की मांग की। पुलिस ने कोई कार्रवाई न कर उसका मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने बताया कि अगले दिन वह जब चिल्ला थाना पहुंचा। तब भी चैकी इंचार्ज पपरेंदा उस पर सुलह के लिए दबाव डालते रहे। पुलिस की इस लापरवाही पर जब उच्च अधिकारियों को सूचना दी तो पहली अक्टूबर को उसके द्वारा दी गई तहरीर के विपरीत एफआइआर दर्ज की गई और अब भी पुलिस रुपए दिलाने में आना कानी कर रही हैं।

उसने चैकी इंचार्ज पर मुल्जिमों से मिलकर रुपयों का बंदरबाट किए जाने का आरोप लगाया है। व्यापारियों ने पीड़ित व्यापारी को न्याय दिलाए जाने के साथ.साथ रुपए भी संबंधित से दिलाए जाने क मांग की है। ज्ञापन देने में व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ताए पूर्व क्षेत्रीय मंत्री भाजपा अजित कुमार गुप्ताए राजकुमार राजए अमित सेठ भोलूए राकेश गुप्ता दद्दूए संतोष अनशनकारीए प्रेमचंद्र गुप्ताए राजेंद्र वाल्मीकिए मयंकए मनोज गुप्ता समेत अनेक व्यापारी नेता शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें