
- गांव-गांव जाकर पुलिस टीमों ने ग्रामीणों को किया जागरूक, अफवाहों से सावधान रहने की दी नसीहत
Banda : इन दिनों जिले में ड्रोन उड़ने और चोरी की घटनाओं को लेकर अफवाहों का बाजार खासा गरम है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल कायम है। हालांकि पुलिस विभाग लगातार ऐसी अफवाहों को हवा न देने और इन पर ध्यान न देने की अपील कर रहा है, लेकिन अब तक इसका कोई खास असर नहीं दिखा। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीमों ने गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है।
रविवार की देर रात पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर अपर एसपी शिवराज ने गिरवां थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी मंदिर के आसपास जागरूकता अभियान चलाया और ड्रोन के माध्यम से लोगों को सचेत रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि ड्रोन किसी भी दशा में चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे सकता। ऐसे में आसमान में उड़ते ड्रोन को देखकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
बताया गया कि बांदा पुलिस ड्रोन के जरिए सभी इलाकों की विशेष निगरानी कर रही है। पुलिस ड्रोन, पीआरवी और मुखबिरों के माध्यम से जिले में होने वाले अपराधों पर नजर रख रही है। अपर एसपी ने कहा कि ड्रोन उड़ाकर चोरी को लेकर कुछ असामाजिक तत्व अफवाहें फैला रहे हैं और ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं। ऐसे अराजकतत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने ग्रामीणों से अफवाहों से सचेत रहने और किसी संदिग्ध घटना या व्यक्ति की सही जानकारी हासिल करने के बाद ही पुलिस को सूचित करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि अफवाहों या आशंका के आधार पर किसी भी निर्दोष व्यक्ति के साथ मारपीट न करें और कानून को अपने हाथ में न लें।
पुलिस की टीमों ने गिरवां थाना क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों को सचेत और सावधान रहने की नसीहत दी।












