
बांदा। शहर के बंगालीपुरा स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीनों आरोपी पड़ोसी जनपद फतेहपुर के रहने वाले हैं और तीनों की उम्र भी 21-22 वर्ष है। कोतवाली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुकदमा लिखे जाने के 24 घंटे के अंदर ही तीनों आरोपियों को दबोच लिया और न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बताया गया है कि मंगलवार को शहर के सिविल लाइन बंगालीपुरा स्थित आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर शाखा के बगल में स्थित एटीएम के साथ छेड़छाड़ करने और रुपए निकालने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ धारा 336(3), 338, 339, 340, 303(2), 317(2) बीएनएस व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी।
सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपियों की पहचान करके पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही शहर के कालूकुआं स्थित एक मैरिज हाल के पास से सफेद रंग की कार में सवार अभियुक्त हिमांशु पटेल पुत्र रामप्रकाश पटेल निवासी बाबूपुर थाना चांदपुर जिला फतेहपुर, आकाश पटेल पुत्र शिवदास, विवेक पटेल पुत्र स्व.रामगोपाल निवासीगण शुकुलनपुर थाना जाफरगंज जिला फतेहपुर को दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी युवकों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एटीएम की मास्टर चाभी, स्लास्टिक शटर और एटीएम से निकाले गए रुपए भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी युवकों को जेल भेज दिया गया है।