Banda : पटाखों के जखीरे के साथ पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा

  • एमपी के सतना से पटाखा बेचने जा रहा था अभियुक्त

Atarra, Banda : पुलिस ने अवैध पटाखों का निर्माण और बिक्री करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से लगभग 167 किलोग्राम पटाखों की सामग्री बरामद की। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त सतना (एमपी) से अवैध पटाखे लाकर दीवाली पर यहां जिला मुख्यालय बिक्री करने आ रहा था।

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर जनपद में सुरक्षित और दुर्घटनारहित दीपावली मानने के उद्देश्य से जनपद में अवैध पटाखों का निर्माण, संग्रहण व बिक्री करने वालों के विरुद्ध पुलिस लगातार विशेष अभियान चला रही है। गुरूवार को प्रभारी निरीक्षक ऋषिदेव सिंह व उनकी टीम के साथ अवैध पटाखों का निर्माण संग्रहण व बिक्री करने वालों की लोकल स्तर पर सूचना संकलित कर रहे थे। पुलिस टीम को सूचना मिली कि बगैर नंबर की बोलेरो में अवैध पटाखे लादकर बिक्री के लिए लाया जा रहा है। पुलिस टीम ने बबेरु बस स्टैण्ड मोबाइल वाली गली के पास वाहन को रोककर चेकिंग की तो छह बड़े गत्तों में लगभग 167 किलो के अवैध पटाखों के साथ बिसंडा थाना क्षेत्र के लख्मी थोक निवासी जगदीश पुत्र भगवानदीन को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछतांछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह सीमावर्ती मध्य प्रदेश के सतना से अवैध पटाखे लाकर बांदा में बेचने जा रहा था। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया गया है। मौके पर फील्ड यूनिट तथा बम डिस्पोजल टीम द्वारा बारुद का नमूना लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक प्रेमपाल सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मणिशंकर मिश्रा और कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें