
- नोडल अधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
बांदा: बाह्य सहायतिक परियोजना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीय विभाग प्रमुख सचिव व जिले के नोडल अधिकारी ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए पौधरोपण कार्यक्रम तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण कराने के निर्देश दिए।
सर्किट हाउस सभागार में मंगलवार को बाह्य सहायतिक परियोजना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीय विभाग प्रमुख सचिव व जिले के नोडल अधिकारी पंधारी यादव ने जिले में पौधरोपण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों तथा प्रभागीय अधिकारी, सामाजिक वानिकी को निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण किया जाए।
साथ ही सभी कार्यदाई विभाग पौधों की सुरक्षा की व्यवस्था करें। पौधरोपण के फोटाग्राफ सहित सूचना मेरी लाइफ पोर्टल पर सूचना अपलोड करें। कहा कि पौधरोपण के तहत जिले में छायादार पौधों के साथ 25 प्रतिशत फलदार पौधे रोपित किए जाएं। प्रभागीय वनाधिकारी ने समीक्षा के दौरान बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वृक्षारोपण की सूचना उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
वन विभाग के कंट्रोल रूम नंबर-05192-220631 पर सूचना दर्ज कराई जा सकती है। बताया कि प्रत्येक ब्लाक में एक हेक्टयर में विशेष वन बनाए जाएंगे। दुरेड़ी में फलदार, औषधीय, पर्यावरणीय और प्रकाष्ट प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे। पौधरोपण को 73 स्थान चिन्हित किए गए हैं। बैठक में डीएम जे.रीभा, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय, डीपीआरओ, डीसी मनरेगा, डीएचओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
विभिन्न चरणों में जिले में रोपे जाएंगे 68.37 लाख पौधे
मवई गांव स्थित सर्किट हाउस में पौधरोपण समीक्षा बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने बताया कि विभिन्न चरणों के तहत जिले में 68 लाख 37 हजार पौधरोपण का लक्ष्य है। वन विभाग 25 लाख 60 हजार व अन्य विभाग 42 लाख पौधे लगाएंगे। इसके लिए 129 साइटें और चार रेन्ज बनाए गए हैं। उन्होंने सभी वृक्षारोपण वाले स्थलों पर पौध की उपलब्धता एवं सुरक्षा की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना एवं जीरो पावर्टी वाले लाभार्थियों को दो-दो सहजन के वृक्ष वृक्षारोपण उपलब्ध कराने को कहा।
ये भी पढ़ें:
ट्रंप का टैरिफ बम : जापान-कोरिया के बाद अब इन देशों पर वार… आखिर में दी ये चेतावनी
https://bhaskardigital.com/trumps-tariff-bomb-after-japan-korea-now-attack-on-these-countries-finally-gives-this-warning/
Ajab -Gajab : चचा जी के ठुमकों ने मचाया इंटरनेट पर तूफान, ‘कजरारे’ गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले – ऐश्वर्या भी शरमा जाएं!
https://bhaskardigital.com/ajab-gajab-chacha-jis-dance-created-a-storm-on-the-internet-he-danced-on-the-song-kajraare-in-such-a-way-that-people-said-even-aishwarya-would-blush/