बांदा : पेयजल की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे लोग, स्टेट हाइवे जाम कर दर्ज कराया विरोध

  • सड़क पर खाली मटकियां व बर्तन रखकर किया प्रदर्शन
  • पुलिस क्षेत्राधिकारी के आश्वासन के बाद माने लोग

बांदा। पिछले एक माह से ज्यादा समय से पानी संकट से जूझ रहे कांशीराम कालोनी (हरदौली) के लोगों का सब्र का बांध फूट गया। नाराज कालोनी के लोगों ने बांदा-बहराइच स्टेट हाइवे पर खाली मटकियां और बर्तन रखकर जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया। जाम से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्टेट हाइवे पर जाम लगाने की खबर मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस बल और जल संस्थान अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। लगभग एक घंटा बाद क्षेत्राधिकारी के आश्वासन पर कालोनी के लोगों ने जाम खत्म किया।

गर्मी बढ़ते ही शहरी क्षेत्र में पानी का संकट गहराने लगा है। जल संस्थान शहर के किसी मोहल्ले में जलापूर्ति करने में नाकाम है तो कहीं लगातार गंदा बदबूदार पानी की आपूर्ति कर रहा है। ताजी घटना में पिछले एक माह से ज्यादा समय से पानी संकट से जूझ रहे कांशीराम कालोनी (हरदौली) में जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। जल संस्थान कर्मचारियों एवं प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हुआ। शनिवार को सुबह आक्रोशित कालोनी के लोगों ने बांदा-बहराइच स्टेट हाईवे पर जाम लगाकर सभी तरफ से बंद कर दिया।

इस दौरान लोगों ने खाली मटकियां और बर्तन सड़क पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। शासन-प्रशासन विरोधी जमकर नारेबाजी की। इस दौरान तमाम राहगीरों से प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। लोगों ने वाहन तो दूर किसी को पैदल नहीं निकलने दिया। जाम की वजह से स्टेट हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह और सिविल लाइन चौकी प्रभारी भारी पुलिस बल तथा जल संस्थान अधिकारियों के साथ जाम स्थल पहुंचे।

लोगों को समझाइश की, मगर लोगों ने मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करते हुए जाम नहीं खोला। देर तक मान-मनौव्वल और सीओ के समस्या निराकरण का आश्वासन देने के बाद लोगों ने जाम खत्म कर दिया।

जल संस्थान कर रहा गंदा बदबूदार जलापूर्ति

शहरी क्षेत्र के बलखंडी नाका, बन्योटा और महेश्वरी देवी मंदिर के पीछे स्थित सैकड़ों घरों में पिछले कई माह से जल संस्थान कीचड़युक्त व बदबूदार पानी की आपूर्ति कर रहा है। लोगों ने जल संस्थान अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर समस्या निराकरण कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि सुबह कीचड़युक्त व बदबूदार पानी आ रहा है।

कई बार मौखिक एवं लिखित रूप से शिकायत के बाद भी निस्तारण नहीं किया गया। दूषित पानी को पीकर लोग बीमार हो रहे हैं। बन्योटा रोड, महेश्वरी देवी एवं बलखण्डी नाका घनी आबादी क्षेत्र है। मोहल्लावासियों ने दूषित जलापूर्ति को शीघ्र बंद कराकर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें