बांदा : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में दो बसों की टक्कर में यात्री की मौत, कई घायल

  • सीमेंट लेकर आगरा जा रहे ट्रक के दूसरी लेन में पहुंचने से हुआ हादसा
  • ट्रक को बचाने में आपस से भिड़ी बसें, दर्जन भर से अधिक लोग घायल

भास्कर न्यूज़

बांदा। चित्रकूट से सीमेंट लाद कर आगरा जा रहा था। वह जैसे ही एक्सप्रेसवे पर देहात कोतवाली के चैनेज नंबर 62 पर पहुंचा। चालक को झपकी लगने से ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए दूसरी लेन में पहुंच गया। जहां सामने से आ रही बस के चालक ने ब्रेक लगाए तो पीछे से आ रही दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में आगे वाली बस में सवार चित्रकूट जनपद के कस्बा राजापुर निवासी यात्री सुग्रीव सोनकर (45) पुत्र मिठाईलाल सोनकर की मौत हो गई। जबकि 13 अन्य यात्री घायल हो गए। यूपीडा व डायल 112 टीम के साथ स्थानीय थाने की पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां घायलों का उपचार हो रहा है।

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। अपर एसपी शिवराज ने बताया कि बस में सवार मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है। घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को मशीनों की मदद से हटवाकर यातायात बहाल कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे