Banda: 66 प्रार्थना पत्रों में मात्र एक शिकायत का मौके पर हुआ निस्तारण

  • एडीएम व सीडीओ ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनीं फरियादें

Naraini, Banda : संपूर्ण समाधान दिवस में जिले के आलाधिकारियों को अपनी फरियाद सुनाने वालो की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन मौके पर सिर्फ एक मामले का निस्तारण किया जा सका। शेष मामलों के निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।

अपर जिलाधिकारी कुमार धर्मेंद्र और सीडीओ अजय पांडेय की अध्यक्षता में नरैनी तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के 66 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिले के सभी विभागों के आधा सैकड़ा से अधिक अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद आपूर्ति विभाग के सिर्फ एक मामले का निस्तारण किया जा सका। शेष मामलों को हमेशा की तरह गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया।

जमवारा गांव के मजरा केवटन पुरवा के भवानीदीन, लाला आदि ने शिकायती पत्र देकर बताया है कि गांव से उनके पुरवा तक जाने के लिए मार्ग नही है, जिससे उन्होंने अपनी निजी भूमि से रास्ता बनाने की स्वीकृति दी है, लेकिन हल्का लेखपाल और कानूनगो रास्ते का विनिमय नही कर रहे हैं। समाधान दिवस में जिले स्तर के अधिकारियों सहित उपजिलाधिकारी अमित शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षाधिकारी, सीएचसी अधीक्षक आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें