प्रधानमंत्री सेवा पखवाड़ा अंतर्गत टीबी के मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम
2025 तक भारत को टीबी से मुक्त करने का दिलाया संकल्प व लक्ष्य
भास्कर न्यूज
बांदा। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे सेवा पखवाड़ा अंतर्गत टीबी के मरीजों को गोद लेने के कार्यक्रम में जिलाधकारी ने कहा कि टीबी ग्रसित मरीज की जानकारी देने वाले व्यक्ति को पांच सौ का पुरस्कार दिया जायेगा। उन्होंने मरीजों से आग्रह किया कि वे घर पर समय से अपनी दवाइयां लेते रहें, समय-समय पर हमारी मेडिकल टीम आप लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करती रहेगी, जिससे शीघ्र ही वे स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन जी सकेंगे।
वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त किये जाने के प्रधानमंत्री के संकल्प एवं लक्ष्य को प्राप्त कर साकार करने के लिये टीबी के रोगियों को गोद लेने का कार्यक्रम आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में हुआ। बताया गया कि जनपद में टीबी से ग्रसित रोगियों की संख्या 350 है, जिन्हें गोद लिया जाना है किन्तु उन मरीजों को अनावश्यक रूप से भ्रमण न करना पडे, इसलिए प्रतीकात्मक रूप से 15 मरीजों को बुलाया गया था। मरीजों को प्रतीकात्मक रूप से पोषण सामाग्री प्रदान की।
इस मौके पर विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि इस अभियान से जुड़कर टीबी से ग्रसित मरीजों को बेहतर दवाएं एवं पौष्टिक आहार हम लोंगो को इनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए ध्यान रखना है और प्रधानमंत्री का संकल्प पूरा करना है। विधायक नरैनी ओममणि वर्मा ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को पांच-पांच मरीज गोद दिये गये हैं, हम लोंगो की जिम्मेदारी बनती है कि इन मरीजों की देखभाल कर उन्हें स्वस्थ्य एवं सुखी जीवन प्रदान करें। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय है। हम सभी दृढ संकल्पित हैं। जिला भाजपा अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि सेवा पखवाडा कार्यक्रम के अन्तर्गत आज सभी मरीजों से आग्रह है कि घर से बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग जरूर करें, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और दवायें समय से लेते रहें, क्योंकि यह बीमारी अब लाइलाज नहीं रही।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने जनप्रतिनिधिगणों के साथ-साथ उपस्थित टीबी से ग्रसित मरीजों एवं जनपद वासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस अभिनव प्रयास के अनुरूप जनपद में क्षय रोगियों को गोद लेने की सार्थक पहल को अभियान के रूप में प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने मरीजों से आग्रह किया कि वे घर पर समय से अपनी दवाइयां लेते रहें, समय-समय पर हम लोग और हमारी मेडिकल टीम आप लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करती रहेगी, जिससे शीघ्र ही वे स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन जी सकेंगे।
उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि जो जनपद के टीबी से ग्रसित मरीजों की जानकारी देगा, उसे 500 रुपये इनाम दिया जायेगा। सीएमओ डॉ.अनिल श्रीवास्तव ने विस्तार से कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम में डिप्टी सीएमओ डॉ.आरएन प्रसाद, डॉ.संजय सहवाल, डॉ.मनोज कौशिक, कार्यक्रम संचालक डॉ.अर्चना भारती ने किया।