Banda : अनुपस्थित 11 अधिकारियों व 35 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोका

  • डीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों की गैरहाजिर पर जताई नाराजगी
  • विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का डीएम ने किया निरीक्षण

Banda : जिलाधिकारी के विकास भवन स्थित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण के दौरान 11 अधिकारी समेत 35 कर्मचारी बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा हैं कि दोबारा अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी जे.रीभा ने बुधवार को सुबह विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, रेशम विकास अधिकारी, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा सहायक निदेशक मत्स्य सहित 11 अधिकारी और 35 विभिन्न विभागों के कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

अधिकारियों व कर्मचारियों की गैरहाजिरी पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। सभी अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने सहित सभी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि दोबारा निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी अनुपस्थित मिले तो उनके विरूद्ध विभागीय कडी कार्रवाई की जायेगी। कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर जन समस्याओं का निस्तारण करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें