दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। जिलाधिकारी ने डिंगवाही में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। अनुपस्थित पाये जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री का एक दिन का मानदेय काटने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने गोद लिए डिंगवाही और कतरावल के दो विद्यालयों में पठन.पाठन की गुणवत्ता परखी। एक बच्ची से खुश होकर मिठाई खाने को 100 भी दिये। अध्यापकों को पठन.पाठन की स्थिति में और सुधार के निर्देश दिये।
डीएम का औचक निरीक्षण, विद्यालयों पठन.पाठन की गुणवत्ता परखी
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बुधवार को प्रशासन.पोषण.पाठन अभियान के अन्तर्गत गोद लिये विद्यालय प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही और उच्च प्राथमिक विद्यालय कतरावल का औचक निरीक्षण किया। पठन.पाठन की गुणवत्ता देखी और दोनों विद्यालयों के बच्चों को तकरीबन ढाई घण्टे तक पढ़ाया। जिलाधिकारी ने पहले प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा राजपूत अनुपस्थित पाई गई। आंगनबाड़ी सहायिका चम्पा देवी उपस्थित मिली। सहायिका से आंगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थित रजिस्टर का मांगाए जो कि नहीं पाया गया।
प्रतिभाशाली छात्रा नंदिनी को मिठाई खाने को दिये नकद 100 रुपये
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा राजपूत को केन्द्र में अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण मांगा साथ ही एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही में कक्षा.1 व 2 के बच्चों को लगभग डेढ़ घण्टा पढ़ाया। इस दौरान कक्षा.1 में 46 बच्चों के सापेक्ष 22 बच्चे उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने कक्षा.1 की बच्ची कुण्नन्दिनी यादव से पहाड़ाए ककहरा और अंग्रेजी मीनिंग सुनी व लिखवाया।
गणित के सवाल पूछे। सही जवाब देने पर जिलाधिकारी ने उपस्थित शिक्षक को उसकी योग्यता के अनुसार कक्षा.2 या 3 में प्रमोट करने का निर्देश दिया। खुश होकर नन्दिनी को प्रोत्साहन स्वरूप 100 रुपये भी मिठाई खाने को दिये। डीएम ने कतरावल में छात्र उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। विद्यालय में कुल 289 बच्चों के सापेक्ष 148 बच्चें उपस्थित मिले। यहां जिलाधिकारी ने कक्षा.4 व 5 के बच्चों को लगभग 1 घण्टा पढ़ाया। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अध्यापकों को निर्देशित किया कि 1 माह के अन्दर पठन.पाठन की स्थिति में और सुधार लायें।