
Banda : पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में बांदा पुलिस अवैध रूप से पटाखा निर्माण, भंडारण और बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चला रही है। अभियान के क्रम में बीती शाम बदौसा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए और एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दीपावली का पर्व सुरक्षित, सौम्य और दुर्घटनारहित तरीके से मनाने के लिए पुलिस अवैध पटाखा निर्माण को लेकर विशेष अभियान चला रही है। बदौसा कस्बे के हड़हा रोड स्थित एक ब्यूटी पार्लर से अवैध तरीके से पटाखा बिक्री की सूचना पर पुलिस ने छापामारी की और नई बाजार, बदौसा निवासी रमेशचंद्र पुत्र सीताराम को रंगे हाथों दबोच लिया।
घटना स्थल से ब्यूटी पार्लर में छापामारी के दौरान पुलिस ने करीब डेढ़ कुंतल अवैध पटाखे बरामद किए और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष बदौसा, कुलदीप तिवारी ने बताया कि ब्यूटी पार्लर से पटाखा बिक्री की सूचना पर छापामारी की गई, जहां से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए गए। आरोपी रमेशचंद्र के खिलाफ बीएनएस की धारा 287 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 5/9बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े : मायावती ने लखनऊ में सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर सरकार काे घेरा
वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमटी, भारत ने दिया फॉलोऑन