Banda : पति की तेरहवीं के दूसरे दिन युवती मासूम बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी

  • मायके वालों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, घटना की जांच में नरैनी कोतवाली पुलिस तेजी से जुटी

Banda : एक मां को बच्चे का सबसे सुरक्षित सहारा माना जाता है, लेकिन एक माता अपने इश्क के चक्कर में कुमाता हो गई। पति की तेरहवीं के दूसरे दिन उसने ससुरालीजनों को बताए बिना अपने रोते-बिलखते दुधमुंहे बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई। मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। कुछ ही देर में पुलिस ने युवती को प्रेमी के साथ बरामद कर लिया। कोतवाली में दोनों पक्षों की मौजूदगी में युवती ने अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कही और चली गई।

नरैनी कोतवाली क्षेत्र के नेढुवां गांव निवासी युवती अपने पति के साथ अहमदाबाद में रहती थी। पति मुन्ना पाल वहीं एक कंपनी में काम करता था। इसी दौरान मुन्ना पाल की दोस्ती पड़ोसी जनपद फतेहपुर निवासी नीरज गुप्ता से हो गई। नीरज गुप्ता घर आने-जाने लगा। इसी दौरान युवती और नीरज गुप्ता के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।

दो माह पहले मुन्ना पाल की अहमदाबाद स्थित किराए के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव के साथ परिजन गांव लौट आए और गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पति की तेरहवीं के अगले ही दिन युवती अपने दुधमुंहे बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई।
जानकारी मिलने पर मायकेवालों ने कोतवाली में तहरीर देकर ससुराल पक्ष पर युवती की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया। कोतवाली पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की।

एसपी के आदेश पर दो माह से ठंडे बस्ते में पड़े मामले की जांच में कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुधमुंहे बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी युवती को खोज लिया।
कोतवाली निरीक्षक संदीप तिवारी ने बताया कि मायके पक्ष के लोगों ने तहरीर देकर देवर राजा सहित अन्य पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया था। खोजबीन के दौरान युवती अपने प्रेमी के साथ मिली। कोतवाली में दोनों पक्षों की मौजूदगी में युवती ने अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कहकर चली गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें