
बांदा : भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें एपिसोड को जिले के सभी 1395 बूथों पर पूरे उत्साह के साथ सुना। जल शक्ति राज्यमंत्री, क्षेत्रीय अध्यक्ष व महामंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की अपने-अपने क्षेत्रीय बूथों में भागीदारी रही। इस मौके पर भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया।
शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर रविवार को जिले के सभी बूथों पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें एपिसोड को लेकर पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। कालिंजर दुर्ग परिसर में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, क्षेत्रीय महामंत्री एवं जिला प्रभारी रामकिशोर साहू तथा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत की उपस्थिति में सैकड़ों लोगों ने ‘मन की बात’ सुनी।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछले एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालिंजर दुर्ग को शामिल करते हुए उसे विश्व धरोहर की संज्ञा दी थी और उसके विकास पर चर्चा की थी। इसी कारण इस बार ‘मन की बात’ सुनने के लिए कालिंजर को चुना गया। उन्होंने बताया कि इस एपिसोड में युवाओं, प्रतिभावान खिलाड़ियों, स्वच्छता, किसानों, बलिदानियों, वीर जवानों और स्वदेशी अपनाने की चर्चा की गई।
इसी प्रकार जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने अपने आवास के बूथ संख्या 77 पर ‘मन की बात’ सुनी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्र निर्माण में सभी की भागीदारी पर चर्चा करते हुए प्रेरणा लेने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने विश्वकर्मा जयंती मनाने की भी प्रेरणा दी।
इस अवसर पर नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, ‘मन की बात’ जिला संयोजक राजेश सेन, मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश, पूर्व जिला उपाध्यक्ष उत्तम सक्सेना, रामनारायण पटेल, अमित सेठ भोलू, लखन राजपूत, अनूप सिंह आदि मौजूद रहे।
जिला उपाध्यक्ष ने बूथ नंबर-60 पर सुनी ‘मन की बात’
भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें एपिसोड को सुनने और देखने के लिए जोरदार तैयारियां कीं। पदाधिकारियों से लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता में कार्यक्रम को लेकर उत्साह नजर आया।
इसी क्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी ने बबेरू मंडल के बूथ नंबर-60 पर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अजय पटेल के साथ ‘मन की बात’ का प्रसारण सुना। उन्होंने पीएम के आह्वान पर स्वदेशी अपनाने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि उनकी बातों को आत्मसात कर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद : हत्या कर शव जंगल में फेंका, तीन आरोपित गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी : हाथियों के आतंक से परेशान किसानों का फूटा गुस्सा, बेलरायां वन कार्यालय का किया घेराव