
- डीएम ने एसआईआर के दौरान छुट्टियों पर लगाई रोक
- डिजिटलाइजेशन की सुस्त रफ्तार पर डीएम हुईं सख्त
Banda : उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की सुस्त रफ्तार पर जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि एसआईआर के दौरान कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति अवकाश पर नहीं जाएगा और न ही जिला मुख्यालय छोड़ सकेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पत्र का हवाला देते हुए जिलाधिकारी जे.रीभा ने बताया कि जिले में गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की रफ्तार बेहद सुस्त है।
जबकि चारों विधानसभा क्षेत्रों में 60 प्रतिशत कार्य लंबित है। बबेरू और नरैनी की प्रगति सबसे धीमी बताई जा रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कार्य में तेजी के साथ-साथ गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम कुमार धर्मेंद्र ने शुक्रवार को बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण ड्यूटी के दौरान कोई भी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी बिना पूर्वानुमति जनपद से बाहर नहीं जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर जिलाधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के दौरान जिले के सभी विभागों को कर्मचारियों के अवकाश को स्वीकृत न करने का निर्देश दिया है। डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में चल रहे डिजिटलाइजेशन के काम का निरीक्षण किया और अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।















