Banda : शहर के वार्ड नंबर 14 में अब 24 घंटे मिलेगा शुद्ध पेयजल

  • सदर विधायक ने 15 करोड़ से अधिक लागत की परियोजना का किया भूमिपूजन
  • कार्यदायी संस्था जल निगम को समयबद्ध व गुणवत्तापरक काम करने की हिदायत

Banda : शहर के वार्ड नंबर 14 के स्वराज कालोनी व आवास विकास मोहल्ले के लोगों को अब जल्द ही 24 घंटे शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। मोहल्ले को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और नगर पालिका चेयरमैन मालती बासू ने 15 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली परियोजना का भूमिपूजन करके आगाज कर दिया है। सदर विधायक ने कार्यदायी संस्था जल निगम को समयबद्ध व गुणवत्ता परक काम करके आम जन मानस को परियोजना का लाभ पहुंुचाने की हिदायत दी है।

गुरुवार को मंडलायुक्त कार्यालय के पास सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और नगर पालिका चेयरमैन मालती बासू ने अमृत-2.0 कार्यक्रम के तहत 24×7 स्वराज कालोनी पेयजल परियोजना का विधिवत भूमि पूजन किया। 1583.07 लाख रुपए की लागत वाली इस परियोजना के सापेक्ष शासन स्तर से 285.23 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। बता दें कि इस योजना के तहत दो हजार किलोलीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक, 18.5 किमी पाइप लाइन विस्तार, 200 मीटर राइजिंग मेन, 400 किलोलीटर क्षमता का एक सीडब्लूआर, एलटी रूम, एसटी रूम व स्टाफ क्वाटर के निर्माण कार्य शामिल हैं। जल निगम के अधिशाषी अभियंता तपिश कुमार बालियान ने बताया कि परियोजना पूर्ण करने की तिथि 10 जून 2026 निर्धारित की गई है। इस परियोजना के पूरे होने के बाद वार्ड 14 स्वराज कालोनी व आवास विकास ए ब्लाक के करीब डेढ़ हजार उपभोक्ताओं को 24 घंटे अवनवरत शुद्ध पेयजल की आपूर्ति मिल सकेगी। खास बात यह होगी कि लोगों को दूसरी या तीसरी मंजिल पर पानी चढ़ाने के लिए मोटर आदि का इस्तेमाल भी नहीं करना पड़ेगा।

सदर विधायक श्री द्विवेदी ने मोहल्लेवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने वाली परियोजना शुरू करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद लोगों को पीने के लिए 50 टीडीएस से कम का पानी 24 घंटे निर्बाध उपलब्ध होगा। सदर विधायक व चेयरमैन ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच परियोजना की शुरूआत करते हुए विधिवत भूमि पूजन किया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह चौहान, बड़ोखर ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, तिंदवारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह, वार्ड सभासद अंशू वर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, संजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष डा.धर्मेंद्र त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, उत्तम सक्सेना, अनुपम अवस्थी, महेंद्र सिंह कछवाह, पुष्कर द्विवेदी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता रज्जन, सभासद ज्ञानू सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव पप्पू, सुनील त्रिपाठी, राहुल सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, राममिलन वर्मा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्रीचंद्र चौधरी, अवर अभियंता वीरेंद्र प्रजापति, समेत तमाम लोेग शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें