Banda : एसआईआर से न छूटने पाए एक भी मतदाता का नाम

  • एसआईआर की कड़ी निगरानी कर रहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष

Banda : निर्वाचन आयोग ने जहां बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की नियुक्ति करके विशेष प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) का अभियान तेज कर रखा है, वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) एसआईआर में गड़बड़ी पर नजर रखने और मतदाताओं का मताधिकार बचाए रखने में मदद करने का काम कर रहे हैं। इसीक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अफसाना शाह ने गुरुवार को अपनी पार्टी के बूथ लेवल एजेंटों के साथ मोहल्ले-मोहल्ले जाकर मतदाताओं को उनके मताधिकार की जानकारी दी और एसआईआर का फार्म भरने का सही तरीका सिखाया।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शाह ने कहा कि भाजपा की वोट चोरी की मंशा को कांग्रेसी पूरा नहीं होने देंगे और पूरी एसआईआर प्रक्रिया पर अपनी कड़ी नजर बनाए रखेंगे। उन्होंने सभी मतदाताओं को आवश्यक कागजात प्रस्तुत करके अपना मताधिकार बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। कहा कि जब तक एक-एक वोटर अपने मताधिकार के प्रति जागरूक नहीं होगा, तब तक एसआईआर के नाम सत्ताधारी वोट चोरी में सफल होते रहेंगे।

श्रीमती शाह ने गुरुवार को शहर के निम्नीपार, मर्दननाका, जरैली कोठी, गूलर नाका, कर्बला रोड आदि मोहल्लों का भ्रमण किया और पार्टी के बीएलए के साथ मतदाताओं को एसअाईआर फार्म भरने का सही तरीका बताया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें