बांदा: 13 नवंबर को होगा सभी आठों ब्लॉक के लिये नामांकन

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। शिक्षकों की तमाम समस्याओं को लेकर रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुईए जिसमें सभी ब्लॉक के निर्वाचन पर भी चर्चा की गई। आगामी 13 नवंबर को नामांकन होगा। जरूरत पड़ने पर मतदान होगाए जिसकी ब्लॉकवार तिथियां भी घोषित कर दी गईं। बैठक में क्रीड़ा रैली के नाम पर लिये जाने वाले आर्थिक सहयोग के मुद्दे पर शिक्षक बिफर गये। आपत्ति जताई तो बीएसए ने सहयोग न लिये जाने का आदेश जारी कर दिया।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यसमिति की बैठक टीचर्स सोसाइटी जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं समेत सभी आठ ब्लॉक के निर्वाचन पर भी चर्चा की गई। बैठक में संगठन द्वारा क्रीड़ा रैली के नाम पर शिक्षकों से लिए जाने वाले आर्थिक सहयोग पर आपत्ति दर्ज कराई गईए जिस पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने किसी भी शिक्षक से क्रीड़ा रैली के नाम पर आर्थिक सहयोग न लिये जाने का आदेश जारी कर दिया।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने रैली में बच्चों की बेहतर व्यवस्था के लिये 21 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान करने की भी घोषणा की। जिला मंत्री प्रजीत सिंह ने बताया की सभी ब्लॉक में अध्यक्षए मंत्रीए कोषाध्यक्षए वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संयुक्त मंत्री पद पर निर्वाचन होगा। सभी ब्लॉक के सभी पदों पर एक साथ नामांकन आगामी 13 नवंबर को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ;सर्व शिक्षा अभियानद्ध कार्यालय में होगा।

नामांकन के बाद आवश्यकता पड़ने पर मतदान होगाए जिसमें आगामी 20 नवंबर को कमासिनए 24 को बिसंडाए 27 नवंबर को बबेरूए 4 दिसंबर को महुआए 11 को तिंदवारीए 18 को नरैनीए 25 को बड़ोखर खुर्द और पहली जनवरी 2023 को जसपुरा में मतदान होगा। अधिक नामांकन न होने पर परिणाम 13 नवंबर को ही घोषित कर दिया जाएगा। सम्पूर्ण निर्वाचन की प्रक्रिया निर्वाचन प्रभारीए निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन पर्यवेक्षक की देखरेख में होगी। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर यादवए कोषाध्यक्ष रामसुफल कश्यपए संयुक्त मंत्री जयकिशोर दीक्षित समेत सभी जनपद स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें