Banda : नवरात्र में कस्बे के अंदर भारी वाहनों की रहेगी नो-इंट्री

  • शांति समिति की बैठक में अधिकारियों ने दिया आपसी सौहार्द का संदेश

Atarra, Banda : जिलाधिकारी जे.रीभा के निर्देश पर शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई और आपसी सौहार्द और भाईचारे के बीच नवदुर्गा महोत्सव व दशहरा पर्व की खुशियां मनाने का संदेश दिया गया। एसडीएम राहुल द्विवेदी ने कस्बे के अंदर भारी वाहनों की नो-इंट्री की जानकारी के साथ विसर्जन जुलूस व दुर्गा पंडालों पर डीजे पर प्रतिबंध के साथ अश्लील गाने न बजाने की नसीहत दी।

शुक्रवार को थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में उप जिलाधिकारी राहुल द्विवेदी ने बताया कि नवरात्र महोत्सव पर सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक भारी वाहनों की कस्बे में नो-इंट्री लागू रहेगी। कहा कि आपसी सौहार्द और भाईचारे के बीच त्योहारों की खुशियां मनाएं। उन्होंने नवरात्र के दौरान कस्बे में साफ सफाई के साथ बिजली, पानी और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए संबंधित को दिशा िनर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी प्रवीण यादव ने कहा कि कस्बे में नो-इंट्री का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। उन्होंने अश्लील गानों और आतिशबाजी पर प्रतिबंध की बात कही। कहा कि कस्बे में स्थापित दुर्गा पंडालों में निधारित समय सीमा के अंदर धीमी आवाज में भक्ति गीत बजाए जाएं।

उल्लंघन की शिकायत मिलने पर डीजे संचालकों पर कार्रवाई की बात कही। कस्बे के लोगों ने सार्वजनिक स्थानों और प्राचीन धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरा लगवाने और दुर्गा पंडालों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की मांग की। जिस पर एसडीएम व सीओ ने आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। बैठक में प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी पीयूष कुमार पांडेय, कोतवाली प्रभारी ऋषिदेव सिंह, कस्बा इंचार्ज प्रीत कुमार पांडेय, प्रेमपाल यादव, रमेश कुमार, बालमुकुंद शुक्ला, दयाशंकर श्रीवास्तव, व्यापारी नेता अवधेश गुप्ता, अधिवक्ता सूरज बाजपेई, छात्रनेता अर्जुन मिश्रा, किसान नेता महेंद्र त्रिपाठी, राजेश गुप्ता, श्रीकांत गुप्ता, नवनीत गुप्ता, आशीषा गुप्ता, अनिल गुप्ता, सुशील चौरिहा समेत सभी दुर्गा पंडालों के संचालक शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें