
- हत्या के बाद आरोपी ने कोतवाली में किया आत्मसमर्पण
- दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद कस्बे में फैली सनसनी
बांदा, बबेरू। तीन भाइयों के बीच पारिवारिक विवाद सुलझाने पहुंचे पड़ोसी की दिनदहाड़े तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गई। तमंचे को नाली में फेंकने के बाद आरोपी ने खुद कोतवाली पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया। दिनदहाड़़े और सरेराह हुई इस घटना के बाद कस्बे में दहशत व सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी, अपर एसपी, सीओ भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के बाद घटना की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल के साक्ष्य जुटाए।
कस्बे के औगासी रोड अयोध्यापुरी निवासी राजू, रामचंद्र उर्फ चन्नी और संजय पुत्रगण सुखुवा के बीच कई दिनों से परिवारिक विवाद चल रहा था। रविवार की सुबह करीब 10 बजे पड़ोसी रज्जन मलिक (56) पुत्र स्व.रामआसारे अपने घर निकलकर तीनों भाइयों के विवाद का समझौता कराने जा रहा था। रास्ते में राजू के साथ वह ई-रिक्शा पर बैठकर उसे समझाने लगा। इसी बीच राजू ने तमंचा निकाल लिया और धमकी दी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
रज्जन कुछ समझ पाता कि राजू ने तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली उसके सीने में लगी। कुछ देर तड़पने के बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। इसी बीच आरोपी ने हत्या में प्रयुक्त तमंचे को नाली में फेंक दिया और गाली देते हुए कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। दिनदहाड़़े और सरेराह हुई इस घटना के बाद कस्बे में दहशत व सनसनी फैल गई।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, अपर एसपी शिवराज सिंह, क्षेत्राधिकार सौरभ सिंह, कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच गए। एसपी ने मृतक के परिजनों और पड़ोसियों से जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त तमंचे को बरामद करने के साथ ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।