Banda : सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नगर पालिका की टीम ने मारे छापे

  • चालान कर दुकानदारों से वसूला 10 हजार रुपये राजस्व
  • दोबारा बिक्री करने पर दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी

Banda : नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी की अगुवाई में टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान छापामार टीम ने पांच किलो प्रतिबंधित पालीथिन बरामद करते हुए दुकानदारों से 10 हजार रुपये का राजस्व वसूल किया।

शासन के निर्देश पर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के पूर्णतः रोक लगाने के अनुपालन में मंगलवार को नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी श्रीचंद्र के नेतृत्व में पालिका व पुलिस टीम ने शहर के बलखंडी नाका चौराहा, गूलरनाका, मुख्य बाजार स्थित दुकानों, प्रतिष्ठानों में प्रतिबंधित पॉलीथीन व प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर पांच किलो सिंगल यूज प्लास्टिक के ग्लास जब्त किए। पॉलीथीन व प्लास्टिक विक्रेताओं पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही भविष्य में बिक्री करते पाए जाने पर जुर्माना लगाने की सख्त चेतवनी दी।

नगर पालिका ईओ ने बताया कि कि पालिका क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। अभियान के दौरान खाद्य एवं सफाई निरीक्षक हेमंत प्रसाद, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक देवेंद्र, राजस्व निरीक्षक रामजस सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन-(नगरीय) अभिषेक खरे, गौरव श्रीवास्तव, मनीष, विकास, सफाई नायक राजाराम समेत तमाम पालिका कर्मचारी शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें