Banda : उत्कृष्ट कार्य करने वाले नौ डाकघर कर्मचारियों को सांसद और विधायक ने किया सम्मानित

Banda : डाकघर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन उप डाकपाल तथा छह शाखा डाकपालों को सम्मानित किया गया। सांसद और क्षेत्रीय विधायक समेत विभागीय अधिकारियों ने उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया। डाकघर अधीक्षक ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को डाकघर की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया।

बबेरू कस्बा स्थित जेपी शर्मा इंटर कॉलेज हाल में रविवार को भारतीय डाक द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले उप डाकपाल तथा शाखा डाकपालों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सांसद कृष्णा देवी पटेल, पूर्व मंत्री शिव शंकर सिंह पटेल और क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव ने उप डाकपाल बबेरू के राजीव मिश्रा, दिनेश कुमार (कमासिन) और आशीष कुमार (ओरन) तथा शाखा डाकपाल नागेंद्र, अजय पाल, शफीशाह, विजय कुमार सिंह, हिमांशु राठौर और फूलचंद कुशवाहा को उपहार देकर सम्मानित किया।

सांसद ने कहा कि डाकघर के अधिकारी और कर्मचारी विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को घर-घर पहुँचाने का उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। समय-समय पर विभाग द्वारा इनका सम्मान होना भी काफी खुशी की बात है। अन्य कर्मचारियों को भी इन कर्मचारियों से प्रेरणा लेनी चाहिए। डाकघर अधीक्षक अरुण कुमार ने सम्मान पाने वाले उप डाकपाल और शाखा डाकपालों को बधाई दी और डाक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें