Banda : सवा 12 लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे गांव की सरकार

  • जिला निर्वाचन ने किया पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन
  • 30 दिसंबर तक प्राप्त की जाएंगी दावा–आपत्तियां, फिर होगा अंतिम प्रकाशन

Banda : भारत निर्वाचन आयोग जहां लोकसभा और विधानसभा स्तर की मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण करने के लिए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के माध्यम से मतदाता सूची तैयार कराने में जुटा है, वहीं जिला निर्वाचन विभाग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन करा दिया है। आंकड़ों के मुताबिक करीब सवा 12 लाख से अधिक मतदाता ग्राम पंचायत, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के चुनावों में मतदान कर सकेंगे। हालांकि अभी दावा–आपत्तियों के निस्तारण के बाद मतदाताओं की संख्या में बदलाव संभव है।

मंगलवार को जनपद के आठों विकासखंडों में ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचियों का अनंतिम प्रकाशन कराया गया। ग्राम पंचायतों में बूथवार मतदाता सूचियों को चस्पा किया गया और संशोधन के लिए अपेक्षित दावा–आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एडीएम कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि मंगलवार को प्रकाशित अनंतिम मतदाता सूची की प्रतियां उनके कार्यालय के अलावा सभी तहसीलों, विकासखंड मुख्यालयों और ग्राम पंचायत स्तर पर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के निरीक्षण के लिए उपलब्ध कराई गई हैं।

कोई भी व्यक्ति कार्यालय समय में 24 से 30 दिसंबर तक मतदाता सूची का अवलोकन करके दावा एवं आपत्तियां प्रस्तुत कर सकता है। बताया कि पंचायत निर्वाचक नामावली में किसी नाम के सम्मिलन अथवा अन्य विवरणों के संशोधन को लेकर निर्धारित प्रपत्र दाखिल किया जा सकता है। 30 दिसंबर तक मतदाता सूची को लेकर किसी भी दावा–आपत्ति को संबंधित बीएलओ, एसडीएम या बीडीओ के पास दिया जा सकता है।

अनंतिम मतदाता सूची में नरैनी ब्लॉक से 2,11,986, बड़ोखर से 1,51,860, तिंदवारी से 1,49,305, महुआ से 1,67,215, जसपुरा से 92,735, कमासिन से 1,45,957, बबेरू से 1,60,273 और बिसंडा ब्लॉक से 1,48,600 मतदाताओं को शामिल किया गया है। हालांकि मतदाता सूची के अंतिम आंकड़े दावा–आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही सामने आ सकेंगे।

बिसंडा ब्लॉक के पेस्टा गांव में पूर्व प्रधान संकटा प्रसाद त्रिपाठी की अगुवाई में बीएलओ ने मतदाताओं के समक्ष सूची का अवलोकन कराया और दावा–आपत्तियां मांगीं।

यह भी पढ़े : भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी : सपा की पीडीए पारिवारिक दल का एलायंस, भाजपा में जमीनी कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें