गाय-गंगा और गांव को भूलकर ईद किट बनाकर बरगला रही मोदी सरकार : प्रदीप जैन आदित्य

भास्कर न्यूज

बांदा। जहां एक ओर प्रदेश के मंत्री और विधायक योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर तीन दिवसीय सरकारी आयोजन करके सेवा, सुरक्षा और सुशासन की दुहाई दे रहे हैं। वहीं विपक्षी दलों के नेता पत्रकार वार्ता के माध्यम से योगी सरकार की खामियां उजागर करने का काम कर रहे हैं।

गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने पत्रकारों से बात करते हुए मोदी-योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा और सरकार की उपलब्धियों की हवा निकालने का काम किया। कहा कि भाजपा गाय, गंगा और गांव के नाम देश और प्रदेश की सत्ता में काबिज हुई थी, लेकिन सरकार बनते ही उन्हीं को भूल गए हैं। माैजूदा समय में गाय और गंगा के साथ ही गांवों के विकास का पहिया पूरी तरह थम सा गया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जैन ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जहां एक ओर प्रदेश की योगी सरकार होली और जुमा के नाम पर दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कुचक्र रचती है, वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की किट बांटकर बहलाने का प्रयास कर रही है। कहा कि इसका एक ही मतलब है कि पीएम मोदी का प्रदेश की योगी सरकार पर कोई नियंत्रण नहीं है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मनमाने ढंग से काम करते हुए प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं।

पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने गांव के विकास के लिए मिलने वाला फंड कम कर दिया है, वहीं मनरेगा के मजदूरों की मजदूरी भी रोक दी है। जिससे सबको रोजगार देने वाली मनरेगा अब मटियामेट हो गई है। मजदूरों का करोड़ों रुपए बकाया पड़ा है और सरकार मजदूरों को गेहूं, चावल देकर बरगला रही है। कहा कि भाजपा की सरकारें केवल गड़े मुर्दे उखाड़कर देश और प्रदेशों का माहौल खराब करने का कुचक्र रच रहे हैं। इसके पीछे उनका केवल एक ही मकसद है कि आम जनता का ध्यान बेराेजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार, अपराध जैसे मुख्य मुद्दों से हटाए रखा जाए।

उन्होंने कुंभ मेले में करोडा़ें के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार ने कुंभ के आयोजन से लेकर प्रचार तक में जमकर भ्रष्टाचार किया है। कहा कि सरकारी आंकडा़ें के अनुसार पूरे देश में होने वाले अपराधों का 15 फीसदी क्राइम केवल उप्र में हो रहा है और योगी सरकार प्रदेश को अपराध मुक्त घोषित करने का दावा करते हैं। उन्होंने प्रदेश की बदहाली और जंगलराज के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराते हुए त्यागपत्र की मांग भी कर डाली।

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, चित्रकूट जिलाध्यक्ष कुशल पटेल, शहर अध्यक्ष अफसाना शाह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे, पीसीसी पवन देवी कोरी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष द्वारिकेश सिंह यादव मंडेला, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान, संकटा प्रसाद त्रिपाठी, वीरेन्द्र तिवारी, आकाश दीक्षित, बी.लाल, संजय द्विवेदी दनादन, इरफान खान, रेनू शर्मा, अशरफ उल्ला खान, वैश्य राजेश गुप्ता पप्पू, धीरेन्द्र पांडेय, सुखदेव गांधी आदि प्रमुख कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई