
- लगभग 1584.97 लाख रुपये की लागत से 120.68 मीटर लंबा बनेगा पुल
- पुल निर्माण से एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
Pailani, Banda : जल शक्ति राज्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तहसील क्षेत्र के सिंधनकलां गांव स्थित तुर्री नाला पर पुल का शिलान्यास और भूमि पूजन किया। सेतु निगम लगभग 1584.97 लाख रुपये की लागत से 120.68 मीटर लंबा पुल बनाएगी। पुल बनने से क्षेत्र के एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
तहसील क्षेत्र के सिंधनकलां गांव में बुधवार को जल शक्ति राज्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक रामकेश निषाद ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तुर्री नाला पर पुल का शिलान्यास और भूमि पूजन किया। जल शक्ति राज्यमंत्री ने कहा कि 70 वर्षों बाद तुर्री नाला पर बन रहे पुल से एक दर्जन गांवों के हजारों ग्रामीणों के लिए आवागमन का रास्ता सुगम होगा। बारिश के दिनों में क्षेत्रीय लोगों को दो महीने तक काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। पुल बनने से लोगों को राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के 11 आवासीय मॉडल विद्यालयों में से एक मुख्यमंत्री मॉडल आवासीय इंटर कॉलेज सिंधनकलां में बनेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेजे गए 11 प्रस्तावों में आधा दर्जन प्रस्ताव धार्मिक स्थलों में सड़क निर्माण को लेकर पारित किए गए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 करोड़ की लागत से पैलानी और भूरागढ़ में बैराज निर्माण की स्वीकृति मिलने की भी जानकारी दी।
इस अवसर पर सेतु निगम अधिशासी अभियंता सी.पी. दिवाकर, एई पंकज आनंद, जेई देवमणि, नरोत्तम दास महाराज, शासकीय अधिवक्ता रामसुफल सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजबहादुर सिंह, जितेंद्र सिंह चंदेल, जसपुरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित निगम, बृजेश सिंह, राकेश सिंह चौहान, राजेश सिंह लुकतरा, प्रकाश सेंगर, सुरेश तिवारी, जगभान सिंह नांदादेव, मीडिया प्रभारी शिवदत्त तिवारी, सीरध्वज तिवारी तथा तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। संचालन जसपुरा मंडल अध्यक्ष साहिब सिंह ने किया।
राज्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक का लसड़ा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश सिंह चंदेल, अदरी प्रधान उजैर खां, मैय्यादीन सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सिंधनकलां छेदीलाल आदि ने चांदी का मुकुट और फूलों की माला पहनाकर अभिवादन किया। राज्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है।
यह भी पढ़े : भूमि पेडनेकर की नई वेब सीरीज ‘दलदल’ का फर्स्ट लुक आया सामने










