
बांदा : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई गई। खेल दिवस पर फिट इंडिया शपथ के साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस मौके पर जल शक्ति राज्यमंत्री व डीएम ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
खेल निदेशालय और जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर फिट इंडिया शपथ के साथ जनपद में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ कराई गईं।
जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने खिलाड़ियों और कोचों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से जनपद स्तर के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि खेल से शरीर और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते हैं। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद के खिलाड़ी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस अवसर पर राज्यमंत्री व जिलाधिकारी जे. रीभा ने जिले में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय, जिला क्रीड़ा अधिकारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, विभिन्न खेलों के कोच एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।
खेल दिवस पर सम्मानित खिलाड़ी
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जिला स्तर पर हॉकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी रोशनी और वर्षा, फुटबॉल में सूर्यांश सिंह और करण कुमार वर्मा, बैडमिंटन में मोहम्मद अर्श और अभय प्रताप, क्रिकेट में आयुष सविता और उज्जवल सिंह, वॉलीबॉल में हर्षित यादव और आदर्श राय, निशानेबाजी में ऋषि मिश्रा तथा खो-खो में प्रियांशी यादव, प्रियंका यादव और वंदना को जल शक्ति राज्यमंत्री व जिलाधिकारी ने सम्मानित करते हुए शाबाशी दी।
ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन
गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा