
- सपा नेता की शिकायत पर सीएमओ ने जारी किया आदेश
- चिकित्सकों के पीएचसी में बैठने के दिन निर्धारित किए
बांदा। जसपुरा क्षेत्र के चंदवारा गांव में संचालित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दुर्दशा और चिकित्सकों की मनमानी को लेकर सपा नेता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की तो स्वास्थ्य महकमा नींद से जाग गया और आनन फानन में पीएचसी की व्यवस्थाएं सुधारने के साथ ही सप्ताह के चार दिन आम जनमानस के उपचार के लिए तीन चिकित्सकों के दिवस निर्धारित कर दिए गए। सीएमओ ने आदेश जारी करते हुए सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है।
बता दें कि करीब दो दशक से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवारा में अब सप्ताह के चार दिन बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार चिकित्सक नियमित रूप से बैठेंगे और क्षेत्र के मरीजों का उपचार करेंगे। चंदवारा गांव के ही निवासी सपा नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले अपने समर्थकों के साथ पीएचसी की अव्यवस्थाओं को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। चुनाले ने शासन प्रशासन के स्तर पर कई बार क्षेत्र की जनता की आवाज बुलंद की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
अंत में उन्होंने मुख्यमंत्री संदर्भ आईजीआरएस में क्षेत्रवासियों की व्यथा लिखकर व्यवस्था सुधारने की मांग बुलंद की तो स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और आनन फानन में तीन चिकित्सकों की तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा के अधीक्षक के आदेश के अनुसार चंदवारा नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अब बुधवार व शुक्रवार को डा.सबीना निजामी, गुरुवार को डा.एसएएच रिजवी और शनिवार को डा.शशि सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। आदेश में स्पष्ट तौर पर अग्रिम आदेशों तक सख्ती से अनुपालन करने की हिदायत दी गई है। वहीं अधीक्षक के आदेश की कॉपी के आधार पर मुख्य चिकित्साधिकारी विजेंद्र सिंह ने आईजीआरएस संदर्भ को निस्तारित किया है।
दो दर्जन गांवों के लोगों को मिलेगा फायदा
पूर्ववर्ती बसपा सरकार में दो दशक पूर्व जसपुरा क्षेत्र के चंदवारा में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई थी। लेकिन स्वास्थ्य महकमे की हीलाहवाली के चलते इस स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े करीब दो दर्जन गांवों के मरीजाें को इसका बहुत लाभ नहीं मिल सका और यहां के मरीज झोलाछाप डाक्टरों के चंगुल में फंस धन और जान गवाने को मजबूर थे। यह स्वास्थ्य केंद्र कभी चिकित्सकों के आभाव में तो कभी यहां व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर अक्सर चर्चा में बना रहता था। सपा नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले ने नया पीएचसी की व्यवस्थाएं सुधारने और चिकित्सकों की तैनाती की मांग को लेकर संघर्ष शुरू किया और शासन-प्रशासन तक समस्या को पहुंचाने का काम किया। कई सालों के लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार स्वास्थ्य महकमे की नीद खुली और पीएचसी में व्यवस्थाएं सुधरने की उम्मीद जगी है। इस स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े करीब दाे दर्जन गांवों के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। चिकित्सकों की तैनाती से सपा नेता चुनाले समेत ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।