दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। मंडलायुक्त चित्रकूटधाम मंडल की अध्यक्षता में मयूर भवन सभागार में आयोजित मासिक विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सभी विभागों की बिंदुवार समीक्षा की गई। आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग को नई सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण और पुलों के निर्माण को लेकर तेजी लाने की सख्त हिदायत दी। कहा कि मानक और गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए शीघ्र ही काम पूरे कराए जाएं, ताकि आम जनता को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने कर वसूली की समीक्षा में परिवहन विभाग समेत सभी अफसरों को लक्ष्य के अनुरूप कर वसूली करने की हिदायत दी। शुक्रवार को मयूर भवन में मंडलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मंडलायुक्त आरपी सिंह ने पीडब्लूडी की समीक्षा की। विभागीय अफसरों ने बताया कि मंडल में करीब डेढ़ सैकड़ा सड़कों और आधा सैकड़ा पुलों का काम पूरा हो गया है।
आयुक्त ने मासिक विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान कसे मातहतों के पेंच
आयुक्त ने मर्का पुल का अवशेष निर्माण और एप्रोच रोड पूरा कराकर शीघ्र ही आम जनता के लिए खोलने की हिदायत दी। गर्मी के मौसम की दस्तक को देखते हुए आयुक्त ने पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने, हैंडपंपों को दुरुस्त कराने और टैंकरों के माध्यम से पानी की उपलब्धता कराने की हिदायत दी। कहा कि खराब व रिबोर योग्य हैंडपंपों को ठीक कराकर उनका सत्यापन कराया जाए।
उन्होंने निराश्रित गाेवंशों को संरक्षित करने, नियमित टीकाकरण कराने और गोवंशीय व महिषवंशीय पशुओं की ईयर टैगिंग कराने के निर्देश दिए। कहा कि गौशालाओं में पर्याप्त भूसा चारा उपलब्ध कराएं और शत प्रतिशत गौवंश को संरक्षित कराएं। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व स्वास्थ्य, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, संचारी रोग नियंत्रण, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि की विस्तृत समीक्षा की।
आयुक्त ने परिवहन विभाग को दिए लक्ष्य के अनुरूप कर वसूली के निर्देश
आयुक्त ने पंचायतीराज विभाग की समीक्षा करते हुए उप निदेशक पंचायती राज को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों के काम शीघ्र पूरे कराने, अमृत योजना के अंतर्गत मंडल में संचालित होने वाली सभी पेयजल परियोजनाओं को पूरा कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने, आश्रम पद्धति विद्यालयों में बच्चों को गुणत्तायुक्त भोजन आदि की व्यवस्था कराने, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लाभार्थियों को समय से भुगतान कराए जाने को लेकर संबंधित अफसरों को निर्देशित किया। बैठक में डीएम चित्रकूट अभिषेक आनंद, डीएम हमीरपुर डाॅ.चन्द्रभूषण, डीएम महोबा मनोज कुमार, अपर आयुक्त प्रशासन अमरपाल सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, सीडीओ बांदा वेद प्रकाश मौर्य, सीडीओ चित्रकूट अमृतपाल कौर, सीडीओ महोबा चित्रसेन सिंह, सीडीओ हमीरपुर मथुरा प्रसाद समेत मंडलीय अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।