फाइलेरिया की मुफ्त जांच व दवा वितरण जारी
कार्यालय में हर मंगलवार को हो रही जांच
भास्कर न्यूज
बांदा। प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय में फाइलेरिया की मुफ्त जांच व दवा वितरण लगातार जारी है। जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) पूजा अहिरवार ने फाइलेरिया की दवा न खाने वाले मरीजों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। बताया कि प्रत्येक मंगलवार को सीएमओ कार्यालय में फाइलेरिया की मुफ्त जांच और दवा वितरण जारी है।
चार दिनों पूर्व वर्चुअल माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने अभियान का उद्घाटन किया था। स्वास्थ्य मंत्री ने शत-प्रतिशत लोगों को दवा खिलाने पर जोर दिया। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत फाइलेरिया की जांच और मुफ्त दवाओं का वितरण लगातार किया जा रहा है। दवा खाने वालों का ब्योरा प्रतिदिन आनलाइन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों से कहा है कि फाइलेरिया की दवा खाने से इनकार करने वालों मरीजों को जागरूक करें।
फाइलेरिया बीमारी के प्रति जागरूक करके उन्हें दवा खाने के लिए तैयार करें। बताया कि सप्ताह के हर मंगलवार को समस्त फाइलेरिया स्टाफ द्वारा सीएमओ कार्यालय में शाम सात से रात 10 बजे तक निशुल्क जांच की जा रही है। जनपद के विभिन्न ब्लॉक में रात्रिकालीन फाइलेरिया रक्ति पट्टिका परीक्षण किया जाता है। फाइलेरिया विभाग के अधिकारी बायोलॉजिस्ट भावना वर्मा ने बताया गया की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर मरीज का सारा इलाज मुफ्त किया जाता है।